UP Politics: नवरात्रि में दुर्गापाठ कराने पर सपा सांसद एसटी हसन ने दिया बयान, RSS को लेकर भी कही ये बात
UP Politics: सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि सीएम योगी ने ये फैसला राजनीति के तहत लिया है. 2024 का चुनाव है जनता को जवाब देने के लिए कुछ है नहीं तो अब ये सब हो रहा है.
Chaitra Navratri 2023: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने नवरात्रि (Navratri) में यूपी के मंदिरों में दुर्गा सप्तशती और रामनवमी पर अखंड रामायण पाठ कराने की घोषणा की है, जिसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इसे लेकर अब समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन (ST Hasan) का बयान सामने आया है. सपा सांसद (SP MP) ने कहा कि यूपी सरकार ने नवरात्रि में जो पाठ कराने का फैसला लिया है वो राजनीति के तहत लिया. अगर एक धर्म का पाठ हो रहा है तो बाकी मजहबों का भी पूजा पाठ होना चाहिए.
दरअसल, योगी सरकार ने यूपी के देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती पाठ, देवी गायक, देवी जागरण, झांकियां अखंड रामायण के पाठ का आयोजन करने का निर्देश दिया है. राज्य के जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर देवी आयोजन समितियां गठित की जाएंगी, जिनके अध्यक्ष डीएम होंगे. इसके लिए सरकार की ओर से एक-एक लाख रुपये की धनराशि भी मुहैया कराई जाएगी. योगी सरकार के इस एलान पर सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि सीएम योगी ने ये फैसला राजनीति के तहत लिया है. किस सरकार ने क्या किया, ये न करके ये देखिए कि आप क्या कर रहे हैं? 2024 का चुनाव है जनता को जवाब देने के लिए कुछ है नहीं तो अब ये सब हो रहा है.
कांग्रेस से गठबंधन पर क्या बोले एसटी हसन
एबीपी गंगा ने जब सपा सांसद से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा मुद्दों के आधार पर सबको साथ आना चाहिए, लेकिन अंतिम निर्णय अखिलेश यादव करेंगे. मेरी राय है कि मुद्दों के आधार पर गठबंधन हो और बीजेपी के खिलाफ साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाए. वहीं कोलकाता में बैठक को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अखिलेश यादव को मैं अपना व्यक्तिगत मशवरा दूंगा. बाकी अंतिम निर्णय पार्टी के बड़े लोगों को करना है.
आरएसएस द्वारा नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पर सपा सांसद ने कहा कि नेताजी ने जीवन भर आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ा है. ऐसे में अगर उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है तो शायद आरएसएस को समझ आया हो कि नेताजी ठीक थे. जेडीयू के गठबंधन वाले बयान पर कहा विपक्ष की एकता के लिए हम उनके बयान का स्वागत करते है.