ST Hasan on Same Gender Marriage Verdict: देश की सबसे बड़ी अदालत का समलैंगिक विवाह पर फैसला आ गया है. समलैंगिक शादी को सुप्रीम कोर्ट ने मान्यता देने से इंकार कर दिया है. सुप्रीम अदालत के फैसले पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. सपा सांसद एसटी हसन ने समलैंगिक शादी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी समलैंगिक शादी को मान्यता देने का विरोध किया था. हम समलैंगिक रिश्तों के समर्थन में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि समलैंगिंक संबंध से बेहयाई बढ़ती है. आज सुप्रीम कोर्ट का सही फैसला आया है.
'समलैंगिक शादी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत'
कोई भी सभ्य समाज समलैंगिकों को रिश्ते बनाने की इजाजत नहीं दे सकता है. इंडिया गठबंधन में शामिल नेताओं के फिलिस्तीन का समर्थन करने पर भी सपा सांसद ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मुझे मालूम होता तो मैं भी दिल्ली में फिलिस्तीन दूतावास जाता. उन्होंने हमास इजरायल के बीच चल रही जंग में फिलिस्तीन को समर्थन देने की घोषणा की. सपा सांसद ने कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान पर भी पलटवार किया.
सपा सांसद ने आचार्य प्रमोद कृष्णम पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है आचार्य प्रमोद कृष्णम पार्टी बदलनेवाले हैं. उनके बयानों से बीजेपी को फायदा पहुंच रहा है. सांसद एसटी हसन ने कहा कि फिलिस्तीन के ऊपर बहुत जुल्म हुआ है. इसलिए दुनिया मजलूम के साथ खड़ी है. फिलिस्तीन के खिलाफ हुए अत्याचार किसी से छिपे हुए नहीं हैं. इसलिए संकट की घड़ी में हम फिलिस्तीनियों के साथ खड़े हैं. उत्तर प्रदेश में फिलिस्तीन का समर्थन करने पर पुलिस कार्रवाई का उन्होंने बचाव किया. सपा सांसद ने कहा कि कार्रवाई प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करनेवालों पर हो रही है. फिलिस्तीन का समर्थन करने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.