RRB-NTPC: सपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय ने कहा है कि बीजेपी जब सरकार में नहीं होती है तो हमेशा विभिन्न विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करती है और जब सत्ता में आ जाती है तो आंदोलन को कुचलने का काम करती है. आंदोलन एक जन्मसिद्ध अधिकार है जिसे एक संवैधानिक दर्जा मिला हुआ है.
ताबूत में आखिरी कील होगा-राय
राजीव राय ने कहा कि इलाहाबाद में छात्रों पर जो लाठीचार्ज हुआ है वह इस बात का द्योतक है कि यह बर्बर सरकार है क्रूर सरकार है. इस सरकार को युवा पीढ़ी के भविष्य को बर्बाद करने में मजा आता है. छात्रों ने जो आंदोलन किया था उनकी मांगे जायज थीं. भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में रहती है तो सबसे ज्यादा आंदोलन करती है. यह सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा.
सरकार का अंत सुनिश्चित-राय
राजीव राय ने कहा कि, वे (सरकार) नौजवानों पर लाठीचार्ज इसके पहले शिक्षामित्रों और अन्य प्रतिस्पर्धा वाले छात्रों पर लाठीचार्ज कर चुके हैं. जिस सरकार में लगातार 13-14 बार पेपर लीक हो जाए, कोई नौकरी न लगे, मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री अलग-अलग झूठे दावे करें वहां के नौजवानों की पीढ़ी बर्बाद करने के लिए सरकार पापी है, सरकार दोषी है. उन्होंने कहा, सरकार का अंत सुनिश्चित हो गया है. छात्र किसी भी देश की रीढ़ की हड्डी होते हैं, उनके भविष्य होते हैं. बर्बर लाठी चार्ज हिटलर शाही की याद दिलाता है.
बीजेपी सरकार क्रूर सरकार-राय
राय ने कहा, यह क्रूरतम व्यवहार छात्रों के प्रति है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक क्रूर सरकार है जिसमें युवकों और छात्रों को जायज मांगों के लिए आंदोलन करने पर लाठियों से पीटा जाता है. साथ ही इसके पहले शिक्षक भर्ती को लेकर भी इसी तरह की घटनाएं हुईं. अन्य आंदोलनों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उसे कुचलने के लिए ताकत का सहारा लिया और मुंह बंद कराने के लिए इसी तरह से सत्ता का दुरुपयोग करते हुए लाठीचार्ज कराया. इसकी भरसक निंदा की जाती है.
ये भी पढ़ें:
UPTET Answer Key: आज जारी होगी यूपीटीईटी परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर-की, ऐसे करें चेक