भारी बारिश के बाद बलिया का एसपी ऑफिस बना तालाब, पुलिसकर्मी और फरियादियों के लिये बढ़ी मुश्किल
भारी बारिश के बाद बलिया में एसपी ऑफिस तालाब में तब्दील हो गया. यहां आने वाले पुलिस कर्मी हाथों में जूते लेकर किसी तरह दफ्तर आ रहे हैं.
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में तीन दिन पहले हुई भारी बारिश की वजह से एसपी कार्यालय समेत पुलिस लाइन में जल जमाव हो गया है और पुलिस महकमें के आला अधिकारी के कार्यालय समेत पुलिस लाइन झील में तब्दील हो गया है. जिसकी वजह से कार्यालय में काम करने वाले पुलिस कर्मियों को इस तालाब को पार कर कार्यालय जाना मजबूरी बन गया है. वहीं, कार्यालय के कुछ कमरों में पानी भर जाने और काम बंद हो जाने से लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है तो फरियादियों को भी दिकक्त हो रही हैं, तो पुलिस लाइन में रह रहे पुलिस कर्मियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, इस पानी को बाहर निकालने के लिए कुछ पम्पसेट भी लगाए गए है जो बंद पड़ा है.
लगातार बारिश से एसपी दफ्तर बन गया तालाब
बीते दिनों लगातार हुई भारी बारिश की वजह से झील में बलिया का एसपी दफ्तर तालाब बन गया है. आने वाले फरियादियों समेत कार्यालय में कार्यरत पुलिस कर्मियों को अपना जूता ,चप्पल हांथ में लेकर नंगे पांव ही पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है. तो कुछ पुलिस कर्मी जान जोखिम में डालकर दीवारों पर से होकर गुजरना मजबूरी बन गयी है.
परेशानी का सबब
बारिश के पानी का कहर सिर्फ एसपी कार्यालय में ही नही है, यहां के पुलिस लाइन में भी चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. यहां पुलिस कर्मियों के आवास भी हैं, जहां इन पुलिस कर्मियों का परिवार भी रहता है, मगर इनको भी घर से निकल कर पानी के बीच से होकर ही आना जाना पड़ रहा है. यहां रह रहे पुलिस कर्मियों की माने तो परेशानी बहुत है, पूरे घर में पानी लग जा रहा है. रहने की बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है. नाला पूरा भरा हुआ है. पानी का कहीं से निकास नहीं है. एक ही रास्ता है जो पानी मे डूब गया है कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है, इसलिए पानी से होकर ही आना जाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें.