Mission 2024: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 2024 के महासंग्राम की कमान संभाल ली है. अखिलेश यादव जिलेवार पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. आज सोनभद्र, मिर्जापुर के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है. बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की कवायद है. सपा 'एक बूथ 20 यूथ' की रणनीति काम कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) ने कहा कि अभी नगरीय निकाय का चुनाव समाप्त हुआ है. चुनाव संपन्न होने के फौरन बाद जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की बैठक 29 मई को बुलाई गई थी.


'एक बूथ 20 यूथ के विचार पर काम कर रही है सपा'


बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, बदलाव करने और सुधार करने पर सहमति बनी थी. सपा ने एक बूथ 20 यूथ के विचार को अपनाया है. 20 जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटी में जगह मिलेगी. बूथ कमेटी में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व रहेगा. युवा, महिला, दलित, पिछड़े और सामान्य वर्ग के लोगों को बूथ कमेटी में शामिल किया जाएगा. बूथ स्तर पर मजबूती के लिए बैठक की जा रही है. नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि अखिलेश यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों का दिशा निर्देश जारी कर दिया है.


अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बीजेपी पर बोला हमला


अभी 5 और 6 जून को लखीमपुर वाले कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के गठन पर मंथन चल रहा है. नरेश उत्तम पटेल ने बीजेपी के इमरजेंसी पर फिल्म दिखाने की प्लानिंग पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में इमरजेंसी से भी ज्यादा अन्याय, अत्याचारण और पक्षपात हो रहा है. बीजेपी के लोकतंत्र करने का काम इमरजेंसी भी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि 1975 की इमरजेंसी से भी ज्यादा खतरनाक समय चल रहा है. 


UP Politics: BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने क्यों रद्द किया अयोध्या में संत सम्मेलन? जानिए वजह