Akhilesh Yadav Barabanki Visit: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शनिवार को बाराबंकी (Barabanki) पहुंचें. यहां उन्होंने पूर्व एमएलसी एसपी सिंह लखनऊ पब्लिक स्कूल की नवनिर्मित शाखा का उद्घाटन करते हुए, खुद जन्मदिन पर बधाई देने वाले लोगों को धन्यवाद दिया. बाराबंकी पहुंचे सपा सुप्रीमों ने पीएम मोदी (Narendra Modi) और सीएम योगी (Yogi Adityanath) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपाइयों ने इस बार तय किया है कि 80 हराओ और बीजेपी (BJP) को हटाओ. आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगर सबसे बड़ा कोई गुंडा है तो वह बीजेपी का ही है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी के दागी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के जिन टॉप 3 लोगों ने इलेक्शन कमीशन में फॉर्म भरा था, उनके बारे में पता करिए कितनी धाराएं लगी थीं. बीजेपी के नेता ही आज सबसे बड़े भूमाफिया हैं. उन्होंने इशारों में सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी मैजिक के साथ योगी मैजिक भी कम हो गया है. योग दिवस पर वह योगा कर रहे थे लेकिन कर नहीं पा रहे थे. महागठबंधन के नेताओं में एक राय ना बनने को लेकर भी अखिलेश यादव ने जवाब दिया. उन्होंने सवाल किया कि क्या भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में एक राय है. बीजेपी के इंजन एक दूसरे को टक्कर मार रहे हैं. बीजेपी में जो डिब्बे थे अब वह इंजन बनने की फिराक में हैं. महागठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीति में अलग-अलग लोगों के अलग-अलग विचार और सुझाव आते हैं.हम लोगों की पूरी कोशिश रहेगी कि महागठबंधन में ज्यादा से ज्यादा दल एक साथ आएं.
बीजेपी एक ही दूल्हे के चक्कर में है- अखिलेश यादव
महागठबंधन का दूल्हा कौन होगा, इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के पास तो कोई दूसरा दूल्हा ही नहीं है. पूरी पार्टी एक ही दूल्हे के चक्कर में है. महागठबंधन का चेहरा हम लोग मिल बैठकर तय कर कर लेंगे. सवाल दूल्हे का नहीं दो हजार रुपए के नोट का है. बीजेपी ने पहले नोटबंदी करके देश को गुमराह किया और फिर अब दो हजार के नोट भी बंद कर दिया. नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार खत्म करने की बात हुई थी लेकिन आज तहसील और थाने स्तर तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है. ऐसे में दो हजार के नोट किसके और कहां सबसे ज्यादा जमा हुए हैं इसकी जांच होनी चाहिए.
बीजेपी और मायावती पर अखिलेश यादव ने लगाए ये आरोप
मायावती पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनके ट्वीट कभी-कभी इस बात का एहसास दिलाते हैं कि वह भी बीजेपी के साथ मिली हैं. बीजेपी समाज को बांटने, भाईचारा खत्म करने और नफरत फैलाने का काम करती है. अखिलेश ने कहा कि मोदी जी ने यूपी में आकर कहा था कि सरकार छुट्टा जानवरों का इंतजाम करेगी, लेकिन आज सांड ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल रहे हैं. इसके साथ ही जिन लोगों से इन्होंने ग्राउंटब्रेकिंग सेरिमनी में एमओयू किए थे, आज उन निवेशकों को ही ढूंढा जा रहा है. लगभग 10 साल से केंद्र में और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, लेकिन फिर भी महंगाई अपने पूरे चरम पर है. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बिजली की बड़ी समस्या है, लेकिन फिर भी सरकार ने बिजली का एक भी बड़ा प्लांट अब तक नहीं लगाया है. आज प्रदेश में जो बिजली है वह सपा सरकार में ही बने कारखानों में तैयार की गई बिजली आ रही है.
पीडीए को लेकर अखिलेश ने बीजेपी को घेरा
पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक यानी पीडीए को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर यह बीजेपी को शिगूफा लगता है, तो वह इस बात का जवाब दे कि उनके मंत्रिमंडल में इनकी संख्या कितनी है. सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों में पीडीए की संख्या कितनी है. जो सरकारी भर्तियां हुई है बीजेपी उसमें पीडीए की संख्या बताए. उन्होंने ने कहा कि जिस पीडीए को बीजेपी नजरअंदाज कर रही है वही इस एनडीए को उड़ा देगी. सपा सुप्रीमों ने कहा कि बीजेपी सरकार आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कर रही है, जबकि वह जिला अस्पताल तक दुरुस्त नहीं करवा पाई है.
UCC की बात कर बाकी मुद्दो पर भटका रही सरकार- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी का लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से बिगड़ा हुआ है. पुलिस खुद चोरियां और लूट कर रही है. पुलिस वाले रात में महिलाओं को मैसेज करके बुला रहे हैं. कस्टोरियल डेथ हो रही हैं. हत्याएं करवा कर सरकार लोगों को डरा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बात इसलिए कर रही है क्योंकि बाकी मोर्चे पर वह फेल है. इसलिए वह जनता का ध्यान भटकना चाहती है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Politics: 'जिन्ना की संस्कृति को आगे बढ़ाते हैं ऐसे लोग', सीएम धामी का असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार