Akhilesh Yadav in ABP Press Conference: एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम प्रेस कॉन्फ्रेंस के स्पेशल एडिशन में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शामिल हुए. जब उनसे बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने उनकी तारीफ तो की लेकिन साथ-साथ ही तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के सीएम के काम भी गिना दिए.


जब सपा मुखिया अखिलेश यादव से पूछा गया कि वह सीएम नीतीश कुमार को किस तरह आंकते हैं तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने लगातार बिहार में सालों से काम किया है. उन्होंने समूह का काम किया. साइकिल बांटने का काम किया. अपने संसाधनों की मदद से बिहार को आगे ले जाने के लिए जो करना चाहिए था वो सीएम नीतीश कुमार ने किया.


नीतीश कुमार से जुड़े सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काम भी गिना दिए. उन्होंने किसानों के लिए किए गए काम के लिए तेलंगाना के सीएम की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी का भी जिक्र किया. अखिलेश यादव ने कहा कि ममता बनर्जी ने कई बेहतरीन काम किए हैं. उन्होंने बेटियों के लिए बहुत अच्छा काम किया है. इसके साथ ही महिलाओं के लिए काम किया है. वो काम ऐसे हैं जो दिल्ली की सरकार (केंद्र) भी नहीं कर पाई.






विपक्ष को एक साथ कौन जोड़ेगा इस सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों को साथ लाने की हमारी कोशिश है. केसीआर और ममता बनर्जी कोशिश कर रही हैं. नीतीश कुमार भी कोशिश कर रहे हैं. साल 2024 तक उम्मीद है कि एक रास्ता साफ हो जाएगा. देश को बचाने के लिए सभी साथ आएंगे.  


गठबंधन करके बहुत कुछ सीखने को मिला- अखिलेश


इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने धांधली की. उन्होंने आरोप लगाया कि वोट लेने के लिए बीजेपी वाले फ्री राशन देंगे लेकिन जब कोई दूसरा दे रहा तो उसे रेवड़ी कहेंगे. उद्योगपतियों को रेवड़ी बांट रही है बीजेपी, ये सिर्फ बड़े बड़े सपना दिखाते हैं.


अपने पुराने अनुभव का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन करके बहुत कुछ सीखने को मिला. कांग्रेस और बीएसपी के साथ गठबंधन अच्छा नहीं रहा. 2024 के लोकसभा चुनाव में जो दल साथ है उन्हीं के साथ चलेंगे. भविष्य में किसी और दल के साथ गठबंधन करने का विचार समाजवादी पार्टी में नहीं चल रहा है.


Noida Fire News: नोएडा सेक्टर-18 की एक बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद, लोगों को सुरक्षित निकाला गया


Rajpath Renamed: 'राजपथ' का नाम 'कर्तव्य पथ' किए जाने पर CM योगी की आई प्रतिक्रिया, कहा- 'यह भारत का सनातन उद्घोष है'