Samajwadi Party Candidate List: यूपी चुनाव के लिए सपा ने 24 उम्मीदवारों की नई लिस्ट की जारी, जानें- किन्हें मिला टिकट?
UP Elections: यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 24 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. पार्टी ने प्रतापगढ़ से सौरभ सिंह, इलाहबाद से अंसार अहमद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 24 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. पार्टी ने प्रतापगढ़ से सौरभ सिंह, इलाहबाद से अंसार अहमद और महाराजगंज से कौशल सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
मुबारकपुर विधानसभा से सपा नेता अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश यादव 2012 में मुबारकपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे और समाजवादी पार्टी ने पुणे 2017 में इनको प्रत्याशी बनाया. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव को टिकट दिया है. समाजवादी पार्टी ने बस्ती की हरैया सीट से त्रियंबक पाठक, गोरखपुर शहर से सभावती शुक्ला, देवरिया से प्रदीप यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
सीएम योगी के खिलाफ इसे बनाया उम्मीदवार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दिवंगत उपेंद्र शुक्ला की पत्नी शुभावती शुक्ला को टिकट दिया है. उपेंद्र शुक्ला की पत्नी ने पिछले दिनों सपा प्रमुख से मुलाकात की थी. साल 2018 में गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि, 2019 में उनका टिकट काटकर रवि किशन को प्रत्याशी बनाया गया था. बाद में उनकी मौत हो गई थी.
10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: 'बीजेपी उनसे अलग ना हो तो वोट मत देना', राजनाथ सिंह का विपक्ष पर निशाना