UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव को लेकर कई दिनों तक चले मंथन के बाद समाजवादी पार्टी ने दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिया. बरेली में सभी 9 विधानसभाओं के प्रत्याशियों की घोषणा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कर दी है. इनमे सबसे बड़ा चर्चित और प्रमुख नाम कांग्रेस के पूर्व सांसद और मंत्री प्रवीण सिंह ऐरन की पत्नी सुप्रिया ऐरन का है. जिन्होंने कल ही सपा की सदस्यता ग्रहण की और उन्हें बरेली कैंट विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है.


भगवत सरन गंगवार फिर से मैदान में
बरेली जिले में 9 विधानसभा है जिनमे सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित किये थे. आज समाजवादी पार्टी ने भी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है. समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया है. उन्हें 121 नबाबगंज विधानसभा से टिकट दिया गया है. भगवत सरन गंगवार पहली बार 1991 मे बीजेपी से  चुनाव लड़े और जीत हासिल की, उसके बाद 1993 में एक बार फिर से बीजेपी से चुनाव लड़कर जीत दर्ज की. 2002 में भगवत सरन गंगवार समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए जिसके बाद 2002, 2007 और 2012 में विधायक चुने गए. 2017 में हुए चुनाव में उन्हें बीजेपी के केसर सिंह गंगवार ने हरा दिया. 2022 के चुनाव में भगवत सरन गंगवार एक बार फिर से समाजवादी पार्टी से चुनाव मैदान में है और अपनी जीत का दावा कर रहे है. उन्हें समाजवादी पार्टी में दो बार मंत्री भी बनाया गया. 


फरीदपुर से चुनाव लड़ेंगे पूर्व विधायक विजय पाल सिंह 
सपा ने पूर्व विधायक विजयपाल सिंह को फरीदपुर से टिकट दिया है. विजय पाल सिंह 1996 में पहला चुनाव बसपा से लड़े और हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2002 में बीजेपी से चुनाव लड़े और फिर से हार का सामना करना पड़ा. 2007 में एक बार फिर से विजय पाल सिंह ने घर वापसी की और बसपा से चुनाव लड़े और पहली बार विधायक चुने गए. लेकिन 2012 और 2017 में बसपा से चुनाव लड़े और हार का सामना करना पड़ा. 2018 में विजय पाल सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए है और 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने विजय पाल सिंह को फरीदपुर से टिकट दिया है. 


आंवला से चुनाव लड़ेंगे विधायक आरके शर्मा
पंडित आरके शर्मा पहली बार बसपा से आंवला विधानसभा से 2007 में चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी. 2017 में बदायू के बिल्सी से बीजेपी से चुनाव लड़े और जीत हासिल की. 2022 में आरके शर्मा समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होकर आंवला से चुनाव लड़ रहे है. 


अगम मौर्या बिथरी विधानसभा से लड़ेंगे 
अगम मौर्या 2017 में पहला चुनाव आंवला से बसपा लड़े थे लेकिन उन्हें बीजेपी के धर्मपाल सिंह ने हरा दिया था. जिसके बाद वे सपा में शामिल हो गए. इस बार सपा ने उन्हें बिथरी चैनपुर से टिकट दिया है. अगम मौर्या समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष भी हैं. 


शहजिल इस्लाम भोजीपुरा से लड़ेंगे चुनाव
शहजिल इस्लाम 2002 में कैंट विधानसभा से पहला चुनाव निर्दलीय लड़कर जीते थे, जिसके बाद वो 2007 में कैंट से समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़े और जीत दर्ज की. 2012 में शहजिल इस्लाम भोजीपुरा से चुनाव लड़े और जीत दर्ज की. वहीं अखिलेश यादव ने उन्हें मंत्री भी बनाया. 2017 के चुनाव में उन्हें बीजेपी के बहोरन लाल मौर्य ने हरा दिया. अब शहजिल इस्लाम 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट से मैदान में है और अपनी जीत का दावा कर रहे है. 


अताउर रहमान बहेड़ी से चुनाव मैदान में
अताउर रहमान पर समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से भरोसा जताया है. अताउर रहमान पहला चुनाव 2003 में बसपा से लड़े थे और विधायक बने. 2004 में सपा में शामिल हुए 2007 चुनाव लड़े लेकिन हार का सामना करना पड़ा. 2012 में एक बार फिर से अताउर रहमान सपा से चुनाव लड़े और उन्होंने महज 18 वोटों से बीजेपी के प्रत्याशी को हराया. अखिलेश यादव ने उन्हें मंत्री बनाया. 2017 में फिर चुनाव लड़ा लेकिन बीजेपी के छत्रपाल गंगवार ने उन्हें हरा दिया. 2022 में एक बार फिर से अताउर रहमान चुनाव मैदान में हैं. 


मीरगंज से सुल्तान वेग को टिकट
सुल्तान वेग पहली बार 2003 में बसपा से चुनाव लड़कर विधानसभा पहुचे थे. 2012 में सुल्तान वेग सपा से चुनाव लड़े और जीत दर्ज की लेकिन 2017 में बीजेपी के डॉ डीसी वर्मा ने उन्हें हरा दिया. 2022 में सुल्तान वेग को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है. 


सुप्रिया ऐरन को कैंट से मिला टिकट
सुप्रिया ऐरन को अखिलेश यादव ने कैंट विधानसभा से टिकट दिया है. सुप्रिया ऐरन बरेली की मेयर रह चुकी हैं. उनके पति कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह ऐरन सांसद और मंत्री रह चुके हैं. सुप्रिया ऐरन ने आज अपने पति प्रवीण सिंह ऐरन के साथ लखनऊ में अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली. सुप्रिया ऐरन 2012 में शहर विधानसभा से कांग्रेस से चुनाव लड़ चुकी है लेकिन उन्हें बीजेपी के डॉ अरुण कुमार ने हरा दिया था. 


शहर से राजेश अग्रवाल लड़ेंगे चुनाव
अखिलेश यादव ने बरेली शहर से पार्षद राजेश अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारा है. राजेश अग्रवाल लंबे समय से राजनीति में सक्रिय है. वो लंबे समय से सपा के पार्षद हैं और उनकी पत्नी भी पार्षद रह चुकी हैं. वो पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस ने जारी की 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, हरीश रावत का नाम गायब


UP Election 2022: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, शिकायत के बाद कई जिलों के डीएम समेत हटाए गए बड़े अधिकारी