UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही आरएलडी ने पश्चिमी यूपी में अपने दो और प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. यहां की मुजफ्फरनगर सीट से राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार सौरभ होंगे. इसके साथ ही पार्टी ने छपरौली विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार को बदल दिया है. इस सीट पर अब प्रो अजय कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है. इन दोनों सीटों पर आरएलडी के उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. 


मुजफ्फरनगर और छपरौली से ये लड़ेंगे चुनाव


राष्ट्रीय लोकदल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है. पार्टी की ओर से इन दोनों के नामों का एलान करते हुए जयंत चौधरी और अखिलेश यादव की तस्वीर को शेयर किया गया. जिसमें दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था. इसके साथ ही पार्टी ने एक बार फिर अपने गठबंधन के नारे को दोहराया. उन्होंने लिखा कि "राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी का गठबंधन उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन" मुजफ्फरनगर और छपरौली विधानसभा सीट पर आरएलडी ने अपने प्रत्याशियों को उतारा है. 



सपा-आरएलडी का गठबंधन


उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में की सीटों पर पहले चरण में ही चुनाव होगा. यहां के ज्यादातर इलाके में राष्ट्रीय लोकदल का अच्छा-खासा प्रभाव हैं. जिसकी वजह से सपा-आरएलडी गठबंधन में यहां की ज्यादातर सीटें राष्ट्रीय लोकदल को दी गई है. 


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी से बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव


UP Election 2022: जानिए- अब तक बीजेपी, सपा, बीएसपी, कांग्रेस, AIMIM सहित आजाद समाज पार्टी ने कितने-कितने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं