(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lucknow News: सपा के शिवलिंग पूजा को सुभासपा ने बताया ढोंग, कहा - हिंदू विरोधी समाजवादी पार्टी
Lucknow News: सुभासपा ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव राम मंदिर नहीं गए कोई बात नहीं कम से कम मस्जिद ही चले जाते जिससे यह पता चल जाता कि कितना मक्का मदीना से ईंट आ गया है?
Luckhnow News: राम मंदिर के कार्यक्रम में न शामिल होने वाली सपा ने प्रदेश कार्यालय पर किया इटावा में बनने वाले केदारेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित होने वाले शिवलिंग का पूजन.सपा कार्यालय पर शिवलिंग के पूजन पाठ पर पूर्व में समाजवादी पार्टी की सहयोगी रहे और वर्तमान में एनडीए की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने सपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सपा का एक भी विधायक राम मंदिर नहीं गया जबकि अन्य दल के सभी नेता प्रभु श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे थे.
पीयूष मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी भगवान भोलेनाथ नाथ जी की पूजा अर्चना का ढोंग करने मे लगी है, जबकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आए दिन सनातन धर्म को गाली देना, रामचरितमानस को उल्टा-पुल्टा कहने, रामचरितमानस को जलाने का कार्य करते रहते है.अब समाजवादी पार्टी का हिंदू विरोधी चेहरा सबके सामने है. इसका जवाब जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में जरूर देगी.
'समाजवादी पार्टी हिंदू विरोधी पार्टी'
पीयूष मिश्रा ने कहा कि अयोध्या में समाजवादी पार्टी ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में ना जाकर अपना हिंदू विरोधी चेहरा सबके सामने कर दिया. वहीं जब विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी पार्टी को अयोध्या जाने के लिए आमंत्रित किया तब भी समाजवादी पार्टी ने प्रभु रामलला के दर्शन का बहिष्कार किया, जबकि समाजवादी पार्टी को छोड़ सारे पार्टी के विधायक दर्शन को अयोध्या गए.पीयूष मिश्रा ने आगे निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपने विधायकों के साथ अयोध्या न जाकर 5 एकड़ में मस्जिद के लिए मिली भूमि का दर्शन कर लेना चाहिए ताकि पता चले कि कितना मक्का मदीना से ईंट आ गया है. मस्जिद का शिलान्यास करने के लिए.
ये भी पढ़ें: Haldwani के बनभूलपुरा में कानून के तहत नहीं हटाए गए 'अवैध ढांचे', हाईकोर्ट में सलमान खुर्शीद