Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से भड़के शिवपाल यादव, बीजेपी पर किया तीखा हमला
UP News: सपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. बीजेपी के टिकट पर आठ प्रत्याशी राज्यसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. वोटिंग के दौरान खेला होने पर शिवपाल यादव भड़क गए हैं.
Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. क्रॉस वोटिंग से सपा के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है. बीजेपी विपक्षी वोट को साधने में कामयाब साबित हो रही है. विधानसभा में सपा का गणित गड़बड़ा गया है. कई विधायकों के पाला बदलने से सपा उम्मीदवारों की जीत मुश्किल लग रही है. सपा में टूट फूट से एनडीए उम्मीदारों के राज्यसभा पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.
राज्यसभा चुनाव के बीच शिवपाल यादव का बीजेपी पर हमला
पल-पल बदल रहे घटनाक्रम के बीच शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. क्रॉस वोटिंग की खबर पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए लोकतांत्रिक मूल्यों को तार-तार कर दिया. अब अंतरात्मा के साथ- साथ सम्पूर्ण आत्मा की जांच क्षेत्र की जनता करेगी ताकि ऐसी भटकती हुई आत्माएं हमेशा के लिए शांत हो जाएं.
अब अंतरात्मा के साथ- साथ सम्पूर्ण आत्मा की जांच क्षेत्र की जनता करेगी ताकि ऐसी भटकती हुई आत्माएं हमेशा के लिए शांत हो जाएं।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) February 27, 2024
सपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. बीजेपी के टिकट पर राज्यसभा के लिए आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले सपा के कई वोट बीजेपी में जाने की भनक लगने पर महासचिव रामगोपाल यादव ने विवादास्पद बयान दिया.
रामगोपाल यादव ने पार्टी छोड़नेवालों को कहा है 'कुकुरमुत्ता'
उन्होंने पार्टी को अलविदा कहनेवाले नेताओं की तुलना 'कुकुरमुत्ते' से की. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त विधायकों का पाला बदलना आम बात है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी क्रॉस वोटिंग का मामला सामने आने पर नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए साम दंड भेद की नीति अपना रही है. बीजेपी बेनकाब हो गई है. विधायकों को मुख्यमंत्री योगी फोन कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने पाला बदलनेवालों को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने सरकार के खिलाफ खड़ा होने में बुजदिल करार दिया.