Ghosi By Election Results 2023: घोसी उपचुनाव 2023 में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की जीत के बाद सपा नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने यूपी के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) और निषाद पार्टी (NIshad Party) के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) के पाकिस्तान (Pakistan) वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा ये लोग बहुत हल्के हैं जो रहते तो हिन्दुस्तान में हैं, लेकिन बात हमेशा पाकिस्तान की करते हैं. शिवपाल यादव ने इस दौरान संजय निषाद को सपा (SP) का स्टार प्रचारक तक बता दिया.
दरअसल घोसी उपचुनाव के दिन वोटों की गिनती के दौरान कुछ पहले कुछ राउंड की गिनती में जब सपा नेता सुधाकर सिंह आगे निकल गए और उन्होंने बीजेपी का दारा सिंह चौहान पर बढ़त बना ली थी तो कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब पाकिस्तान की तरफ वाले बक्से खुलते हैं तो वो आगे निकल जाते हैं और जब हमारी तरफ के बक्से खुलेंगे तो बीजेपी आगे होगी. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि जैसे-जैसे गिनती बढ़ेगी तो बीजेपी आगे निकल जाएगी. हालांकि बाद में ऐसा नहीं हुआ और सपा 42 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गई.
'पाकिस्तान' वाले बयान पर पलटवार
घोसी उपचुनाव में पाकिस्तान की एंट्री कराने वाले संजय निषाद को चाचा शिवपाल यादव ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद दोनों सपा के स्टार प्रचारक थे. इनकी वजह से ही सपा के पक्ष में और ज्यादा वोट पड़ा है. शिवपाल ने कहा, "जब ये लोग हिन्दुस्तान में रहेंगे और पाकिस्तान की बात करेंगे.. मंत्री होकर भी ऐसी बात करेंगे... ये लोग बहुत हल्के हैं."
शिवपाल यादव ने इस दौरान सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का भी मजाक उड़ाया और कहा कि हमने तो पहले विधानसभा में ही मुख्यमंत्री जी से कह दिया था कि इन्हें जल्दी से जल्दी मंत्री बना दें नहीं तो ये फिर हमारी तरफ आ जाएंगे. इनका कोई पता नहीं हैं. शिवपाल ने राजभर को राजनीति का बहरुपिया भी बताया.
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर पर कुछ भी बोलने से क्यों बच रही बीजेपी? सामने आई ये बड़ी वजह