UP Assembly Election 2022: यूपी में रविवार को विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान समाप्त हुआ. इसी बीच करहल में बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग और मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने 64 बूथों पर कैप्चरिंग की लिखित शिकायत चुनाव आयोग से की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बूथ पर कई महिलाओं को खड़ा कर के वोट डलवाया जा रहा था.
एसपी सिंह बघेल ने चुनाव आयोग को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि सपा कार्यकर्ताओं ने कई वोटर्स के वोट डाले हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके डर से वोटर्स अपने वोट का प्रयोग नहीं कर पाए हैं. उन्होंने शिकायती पत्र मुख्य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली, मुख्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ, जिला निर्वाचन अधिकारी मैनपुरी को भेजकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें धमकी दी है कि 10 मार्च के बाद उनसे बदला लिया जाएगा.
करहल से बीजेपी के उम्मीदवार हैं एसपी सिंह बघेल
बता दें कि एसपी बघेल करहल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं, जहां से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव भी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एसपी सिंह बघेल ने बताया था, चुनाव प्रचार के दौरान, जब मैं कबराई से अत्तिकुल्लापुर होते हुए करहल जा रहा था, तभी रास्ते के बीच में अचानक कुछ लोग खेतों से निकल आए और हमला कर दिया. जब उन्होंने हमला किया तो वे 'अखिलेश भैया जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे. उनके पास लाठी और लोहे की छड़ें थीं.”
ये भी पढ़ें-