UP News: शिवपाल यादव की सपा में संभावित बड़ी भूमिका पर केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव का क्या मतलब होता है अगर देना ही है तो अखिलेश यादव उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष या फिर अगले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करें. 


केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, 'क्षेत्रीय पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव का क्या मतलब होता है. अगर देना ही है तो अखिलेश यादव उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष या फिर अगले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करें. वरना लोकसभा का चुनाव लड़के सांसद बनकर पीछे की सीट पर बैठेंगे उसका क्या मतलब है. अभी देखते जाइए आगे आगे क्या होता है.' साथ ही उन्होंने सपा उम्मीदवार डिंपल यादव को भारी मार्जिन से जीतने पर बधाई दी है.


Pratapgarh: 'खत्म हुआ बीजेपी का हिन्दू-मुस्लिम का खेल, मैनपुरी की जनता ने दे दिया जवाब', स्वामी प्रसाद मौर्य ने बोला हमला


शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का सपा में हुआ विलय


वहीं मैनपुरी उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का विलय सपा में हो गया. जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि अब सपा में शिवपाल यादव का क्या कद और रोल होगा? हालांकि इससे पहले मैनपुरी उपचुनाव में जीत के बाद लगे पोस्टरों में उनका कद नेताजी के बराबर में नजर आया. बता दें कि मैनपुरी उपचुनाव सपा प्रत्याशी और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को करीब 2.88 लाख वोटों से हराया है. इसमें सबसे ज्यादा लीड उन्हें जसवंतनगर से मिली थी. यहां उन्हें करीब 1.06 लाख वोटों की लीड मिली थी.