UP News: उत्तर प्रदेश बीते दिनों पीडब्लूडी (PWD) विभाग में हुए ट्रांसफर पर विवाद के बाद अब नए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है. पीडब्ल्यूडी विभाग में अब एचओडी (HOD) का अतिरिक्त चार्ज एसपी सिंघल (SP Singhal) को सौंपा गया है. तबादलों में भ्रष्टाचार के आरोप के बाद मनोज गुप्ता (Manoj Gupta) को इस पद से निलंबित किया गया था. एसपी सिंघल को इस विभाग की अब अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.


पीडब्लूडी विभाग में हुई नई नियुक्तों के संबंध में 20 जुलाई नोटिस जारी कर दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि तत्कालिक प्रभाव से सत्य प्रकाश को अग्रिम आदेश तक प्रमुख अभियंता ग्रामिण विभाग और विकास का जिम्मा दिया गया है. इसके अलावा परिकल्प और नियोजन विभाग के प्रमुख अभियंता के साथ ही पीडब्लूडी विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. 


UP की कानून-व्यवस्था पर BSP प्रमुख मायावती ने खड़े किए सवाल, कहा- राज्य में फैशन बन चुका है NSA


क्या हुआ एक्शन
इससे पहले पीडब्लूडी विभाग में हुए ट्रांसफर विवाद के बाद अब तक कुल छह अफसरों पर गाज गिर चुकी है. सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद विभाग के छह अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है. सबसे पहले विभाग के ओएसडी आईएएस अनिल कुमार पांडे को हटाया गया. इसके बाद प्रधान सहायक संजय चौरसिया और पीडब्लूडी विभाग के एचओडी मनोज गुप्ता को भी सस्पेंड किया गया. 


पीडब्लूडी विभाग के प्रमुख अभियंता राकेश सक्सेना और वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर शैलेंद्र यादव भी सस्पेंड किया जा चुका है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी पंकज दीक्षित को भी अब निलंबित कर दिया गया. बताया जाता रहा है कि विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद भी नाराज चल रहे हैं. हालांकि मंत्री ने इन खबरों का खंडन किया है. 


ये भी पढ़ें-


'इस्तीफे वाली चिट्ठी' के बाद आज CM योगी से मिलेंगे दिनेश खटीक, जेपी नड्डा से भी कर चुके हैं मुलाकात