UP Police: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) के सोशल मीडिया हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मनीष जगन की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) की टीम लखनऊ (Lucknow) में छापेमारी कर रही है. छापेमारी में लखनऊ पुलिस की भी मदद ली जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मनीष जगन मोबाइल फोन बंद कर फरार है. पुलिस को अभी तक उसके बारे में कोई क्लू नहीं मिल सका है.


पुलिस ने मनीष जगन के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. सपा की बर्खास्त नेत्री ऋचा सिंह ने मनीष जगन के खिलाफ प्रयागराज में दो एफआईआर दर्ज कराई है. सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर विवादित किए टिप्पणी किए जाने के मामले में केस कराया गया है. मनीष जगन जनवरी महीने में भी गिरफ्तार हो चुका है, तब उसे छुड़ाने के लिए सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद डीजीपी ऑफिस पहुंच गए थे.


18 अगस्त को भी ऋचा सिंह ने दर्ज कराया था केस


गौरतलब है कि ऋचा सिंह ने मनीष जगन पर अभद्रता करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी. ऋचा सिंह ने प्रयागराज के शिवकुटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. प्रयागराज पुलिस ने ऋचा सिंह की शिकायत पर आईपीसी की धारा 509 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया था. इसके पहले ऋचा सिंह ने इसी थाने में मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ 18 अगस्त को भी केस दर्ज कराया था.


मनीष जगन इन शब्दों को किया था इस्तेमाल


ऋचा सिंह के खिलाफ मनीष जगन ने एक्स' पर काफी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद ऋचा सिंह ने मनीष अग्रवाल के खिलाफ 5 दिनों में प्रयागराज के शिवकुटी थाने में दो एफआईआर दर्ज कराई. मनीष ने 18 अगस्त को ट्वीट कर ऋचा सिंह का सीधे तौर पर नाम लिए बिना उनके खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां की थी. मनीष जगन ने ऋचा सिंह के लिए सूर्पनखा, आइटम व कूड़ा कचरा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था.


ये भी पढ़ें- UP Politics: 'यूपी की BJP सरकार कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचेगी', जानें- अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात?