UP: बांदा पहुंचे SP प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने साधा BJP पर निशाना, कहा- किसानों और नौजवानों के साथ धोखा कर रही सरकार
Banda News: पटेल यात्रा लेकर बांदा पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने BJP सरकार पर निशाना साधा है. उनका आरोप है कि प्रदेश सरकार किसानों और नौजवानों के साथ धोखा कर रही है.
Banda News: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम बुधवार को किसान, नौजवान, पटेल यात्रा लेकर बांदा पहुंचे. जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. नरेश उत्तम ने जनपद के बदौसा, तिंदवारी और बबेरु में जनसभा कर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. नरेश उत्तम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों के साथ धोखा और नौजवानों के साथ छलावा किया है, 2022 में जनता सरकार को सबक सिखाएगी.
बांदा में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार के प्रति लोगों में बहुत गुस्सा है, यात्रा को हर जगह व्यापक समर्थन मिल रहा है. लोग अब वर्तमान सरकार की असलियत जान गए हैं और 2022 में अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. अखिलेश हर समाज की बात करते हैं.
उन्होंने आगे कहा, 'लखीमपुर खीरी में बीजेपी मंत्री के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा कर उन्हें शहीद कर दिया और जब उनका दुख बांटने के लिए कोई जाता है तो उन्हें मिलने नहीं दिया जाता. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए नरेश उत्तम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों के साथ धोखा और नवजवानों के साथ छलावा किया है. 2022 में जनता सरकार को सबक सिखाएगी और योगी सरकार हटेगी.'
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आएगी तो सभी किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे, बाजार को कंट्रोल करेंगे. बीजेपी सरकार में बिचौलियों को फायदा हो रहा है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए डीजल, पेट्रोल और गैस के दाम बढ़ा रही है.
इसे भी पढ़ेंः
Maharashtra Bandh: लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में 11 अक्टूबर को महाराष्ट्र बंद करेगी शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी
Durga Puja Guidelines: दुर्गापूजा के लिए ममता सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, जानें क्या कुछ कहा?