Threat to Rakesh Tripathi: यूपी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने खुद को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का समर्थक बताया है और वो खुद को मैनपुरी (Mainpuri) का रहना वाला बताया है. राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) ने कहा कि आज सुबह उन्होंने फोन पर एक शख्स ने गोली मारने की धमकी दी. इसके साथ ही उसने उनके साथ गाली गलौज भी की. इस मामले में उन्होंने लखनऊ के आशियाना थाने में मामला दर्ज कराया है. 


फोन पर दी गोली मारने की धमकी


भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि आज सुबह उनके मोबाइल फोन पर 8077517697 नबंर से कॉल आई और एक शख्स ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी. धमकी देने वाले ने कहा कि वो मैनपुरी का रहने वाला है और अखिलेश यादव का समर्थक है. राकेश त्रिपाठी के मुताबिक उस व्यक्ति ने गाली देते हुए उन्हें गोली मारने की धमकी दी. इस मामले में लखनऊ में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है.


राकेश त्रिपाठी ने कही ये बात


इस मामले पर राकेश त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि "समाजवादी पार्टी के लोग बौखला गए हैं, मैनपुरी में सपा के गढ़ में सेंध लग गई है. उनका गढ़ ध्वस्त हो रहा है. आज एसपी सिंह बघेल जी पर जिस तरह से हमला हुआ, गीता शाक्य जो भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सदस्य उन पर हमला हुआ है और अब बीजेपी के प्रवक्ता को धमकाने का काम कर रहे हैं. ये गोली मारने की धमकी देकर आप भाजपा को डरा नहीं सकते, भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत रही है और समाजवादी पार्टी की हताशा ये साफ-साफ बता रही है कि वो कितनी भी धमकी दें कितना भी डराने की कोशिश करें भाजपा कार्यकर्ता डरेगा नहीं. समाजवादी पार्टी की हार सुनिश्चित है." 


आपको बता दें कि इससे पहले करहल विधानसभा से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी के उम्मीदवार और केन्द्रीय मंत्री एसपी बघेल के काफिले पर भी पथराव की घटना सामने आई थी, मंगलवार शाम को मैनपुरी में उनके काफिले पर पथराव हुआ. बीजेपी इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग में करेगी. 


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव के खिलाफ करहल में प्रचार करने को तैयार हैं अपर्णा यादव, इनके आदेश का है उन्हें इंतजार


Assembly Election 2022: संत रविदास जयंती पर राजनैतिक घमासान, पीएम मोदी, योगी, राहुल, प्रियंका और चन्नी मंदिर में करेंगे दर्शन