अमेठी, एबीपी गंगा। बदमाशों के साथ पुलिसकर्मियों की मिली भगत की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसा ही यहां अमेठी में भी हुआ है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने सख्त कदम उठाते हुये स्वाट के तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने तीनों को पुलिस लाइन भेजते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसपी की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया।


आपको बता दें कि 12 नवंबर को गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के विशुनदासपुर गाव निवासी ईंट भट्ठा व्यवसायी विजय सिंह उर्फ सोनू की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद जहां रात भर जिला अस्पताल में हंगामा हुआ था। वहीं परिवार वालों ने स्वाट टीम के साथ आरोपितों के उठने-बैठने का आरोप लगाया था। मामले में एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज को आरोपों की जाच सौंपी थी। एएसपी की जांच रिपोर्ट में स्वाट टीम में तैनात तीन सिपाही रमेश तिवारी, जसवंत यादव व अखिलेश सिंह का आरोपियों के साथ संबंध पाया गया। जांच रिपोर्ट मिलते ही एसपी ने तीनों सिपाहियों को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया है।