Bhagwan Parshuram Statue: भगवान परशुराम की प्रतिमा के अनावरण को लेकर सपा, बसपा, कांग्रेस सभी लगातार बीजेपी पर निशाना साद रहे हैं. भगवान परशुराम की प्रतिमा के अनावरण पर सपा एमएलसी उदयवीर सिंह ने कहा कि भगवान सबके हैं, सबको पूजा करनी चाहिए. इससे पहले भगवान परशुराम की प्रतिमा सपा ने नही, बल्कि सपा से जुड़े ब्राह्मण समाज के लोगों ने स्थापना की. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की आस्था है तो उन्होंने भी वहां पूजा की. लेकिन इससे बीजेपी परेशान क्यों ये सवाल है. खुशी दुबे जेल में है, इस सरकार में ब्राह्मणों साथ अन्याय, उनका अपमान, कई हत्या हुई. सपा आएगी तो सबके साथ न्याय होगा.


डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पर साधा निशाना
सपा एमएलसी उदयवीर सिंह ने डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के सपा को लेकर दिए बयान पर कहा कि बहुत बड़ा अधर्मी ही कह सकता कि ये पूजा क्यों कर रहे. भगवान को भी तय नही करने देंगे ये लोग. उन्हें क्या समझ है धर्म और अध्यात्म की? प्रोफेसर लगाने से क्या कोई धर्माधिकारी हो जाता? उनकी छोटी सोच और तुच्छ मानसिकता, संकीर्ण विचार जो भगवान को भी बांट कर देखना चाहते.


माफिया क्रिकेट खेल रहा है और सरकार के कान पर जू नहीं रेंग रही
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर भी उदयवीर सिंह ने निशाना साधाते हुए कहा कि केशव मौर्य जहां जहां अखिलेश यादव का नाम लेते वहां सीएम योगी का नाम लगा दे तो भावना समझ आ जायेगी. वो पहले दिन से योगी से परेशान  हैं. योगी ने पहले उनके नाम की पट्टिका तुड़वाई, फिर स्टूल पर बैठाया, फिर उनके विभाग की फाइलें चेक कराई. उनका जो लुंगी वाला बयान वो भी योगी आदित्यनाथ को सोचकर दिया. धृतराष्ट्र की भूमिका योगी की है, माफिया क्रिकेट खेल रहा, सरकार के कान पर जूं नही रेंग रही. ओवैसी के बयान पर उदयवीर सिंह ने कहा की ओवैसी को मुस्लिम समाज और बाकी सब समझ रहे. अखिलेश के समय में हिन्दू, मुसलमान, बेटी, नौजवान सबके लिए विकास का काम हुआ.


यह भी पढ़ें:


Hate Speech Issue: 'माहौल खराब करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई', हेट स्पीच मामले पर हरिद्वार के डीएम ने दी चेतावनी


Uttarakhand Covid Guidelines: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड में नई गाइडलाइंस, जानें क्या रहेंगी पाबंदियां?