अंबेडकर जयंती पर 'दलित दिवाली' मनाएगी सपा, अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला
अखिलेश यादव ने अंबेडकर जयंती के दिन दलित दिवाली मनाने का ऐलान किया है. इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना भी साधा है.
![अंबेडकर जयंती पर 'दलित दिवाली' मनाएगी सपा, अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला SP to celebrate dalit diwali on Ambedkar Jayanti said Akhilesh Yadav ANN अंबेडकर जयंती पर 'दलित दिवाली' मनाएगी सपा, अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/06210614/AkhileshYadav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ. संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती को सपा 'दलित दिवाली' के रूप में मनाएगी. सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इसका ऐलान किया है. अखिलेश ने गुरुवार को एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 14 अप्रैल को सपा यूपी, देश व विदेश में ‘दलित दीवाली’ मनाने का आह्वान करती है.
बीजेपी पर साधा निशाना अपने ट्वीट में अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राजनीतिक अमावस्या के काल में वो संविधान खतरे में है, जिससे मा. बाबासाहेब ने स्वतंत्र भारत को नयी रोशनी दी थी. इसीलिए मा. बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती, 14 अप्रैल को समाजवादी पार्टी उप्र, देश व विदेश में ‘दलित दीवाली’ के तौर पर मनाएगी.
भाजपा के राजनीतिक अमावस्या के काल में वो संविधान ख़तरे में है, जिससे मा. बाबासाहेब ने स्वतंत्र भारत को नयी रोशनी दी थी।
इसलिए मा. बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती, 14 अप्रैल को समाजवादी पार्टी उप्र, देश व विदेश में ‘दलित दीवाली’ मनाने का आह्वान करती है।#दलित_दीवाली — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 8, 2021
दफ्तरों में रहेगा अवकाश बता दें कि भीमराव अंबेडकर की जयंती पर केंद्रीय कार्यालयों में अवकाश रहेगा. केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि बाबा साहब अंबेडकर के जन्मदिन पर 14 अप्रैल को सभी केंद्रीय दफ्तरों में छुट्टी रहेगी. कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक आदेश में इस फैसले की जानकारी दी गई. इसके साथ ही फैसले में कहा गया कि 14 अप्रैल को केंद्रीय सरकारी दफ्तरों के साथ ही देशभर में औद्योगिक प्रतिष्ठानों को भी बंद रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:
प्रियंका गांधी का बड़ा हमला, कहा- कोविड पॉजिटिव के संपर्क में आने पर भी रैली में जा रहे हैं सीएम योगी
मुख्तार अंसारी की छिन सकती है यूपी विधानसभा की सदस्यता, तैयारी कर रही योगी सरकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)