गोरखपुर, एबीपी गंगा। लॉकडाउन के दौरान चिलचिलाती धूप में खाकी वर्दी में खड़े 'कोरोना फाइटर्स' जान की बाज़ी लगाकर ड्यूटी दे रहे हैं। उन्हें खुद की कम और जनता की ज्यादा चिंता है। ये लोग अपने घर तो नहीं जा पाते लेकिन लोगों को जरूर परिवार के साथ रहने की सलाह देते हैं। चिलचिलाती धू में ड्यूटी करना आसान नहीं है। ऐसे में एसपी (ट्रैफिक) आदित्य प्रकाश वर्मा ने इन नौजवानों को गर्मी से राहत दिलाने का बीड़ा उठाया है। एसपी साहब इन दिनों सड़कों पर गर्मी से राहत के की 'संजीवनी बूटी' बांटते नजर आ जाएंगे।


आखिर कौन सी है वो 'संजीवनी बूटी' ?
जवान धूप में खड़े होकर जब ड्यूटी करते हैं तो कभी-कभी चक्कर और गश खाकर गिर जाते हैं। ऐसे जवानों को उर्जा प्रदान करने के लिए एसपी (ट्रैफिक) आदित्य प्रकाश वर्मा इन्हें ओआरएस के पैकेट बांट रहे हैं। वे उन्हें बता भी रहे हैं कि इसे जेब में रखिए। दरअसल, गर्मियों में शरीर में पानी की कमी न हो इसके लिए जरूरी है कि दिन में चार-पांच बार ओआरएस का घोल पीना चाहिए।


एसपी वर्मा कहते हैं कि इससे जवानों को एनर्जी मिलेगी और उन्हें ड्यूटी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। आदित्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि जवानों को धूम में खड़ा देखकर महसूस हुआ कि उनकी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कुछ किया जाए। जिसके बाद भालोटिया मार्केट समिति के लोगों की मदद से ओआरएस का घोल दिया जा रहा है। जिससे लॉकडाउन के दौरान गर्मी में ड्यूटी पर तैनात जवान शरीर में पानी की कमी का शिकार न हो।