UP Assembly Election 2022: सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. चुनाव की तारीखों के एलान के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वे चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं और उनकी गाइडलाइंस का पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि, ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और जनता इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले.


चुनाव के लिए संगठन तैयार-स्वतंत्र देव सिंह
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि रैलियों पर रोक से कठिनाई तो है लेकिन नुकसान नहीं है. बीजेपी का संगठन चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि, 15 साल से प्रदेश की लूट होती रही. पहले केवल 3 जिलों में बिजली आती थी. बिजली के तार में करंट नहीं आता था बल्कि बिजली के बिल से लोगों को करंट लगता था.


सपा के ट्वीट का दिया जवाब
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, 10 मार्च को आने वाले चुनाव परिणाम में बीजेपी की सीटें 300 पार होंगी. सपा के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि , क्या करने आ रहे हैं, जिन्ना की मूर्ति लगाने आ रहे हैं, क्या मंदिर का काम रोकने आ रहे हैं, क्या दंगा कराने आ रहे हैं. विधायकों के टिकट कटने उन्होंने कहा कि किसी विधायक का टिकट नहीं कटेगा. संसदीय बोर्ड उम्मीदवार तय करेगा.


ये भी पढ़ें:


UP Assembly Election 2022: यूपी में सात चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, जानिए किस चरण में कितनी सीटों पर होगा मतदान ?


Uttarakhand news: केदारघाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, जानिये लुत्फ उठाने सबसे ज्यादा कहां पहुंच रहे पर्यटक