UP Politics: 'बीजेपी झूठों की सरकार...जनता सबक सिखाएगी', फतेहपुर में बोले सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल
UP Nikay Chunav: सपा प्रदेश ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सपा बूथ स्तर से विधानसभा स्तर तक कार्यकर्ताओं को मजबूत कर रही है. उन्होंने दावा किया कि 2024 में सबसे ज्यादा सीटें सपा लाएगी.
UP Nikay Chunav 2023: यूपी के फ़तेहपुर जिले में आए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम (Naresh Uttam) शुक्रवार को पूरे तेवर में नजर आए. उन्होंने बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (SP) की जनता में छवि अच्छी हो रही है. "इसलिए बीजेपी समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं का साजिश के तहत उत्पीड़न कर रही है. लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार है. हम विपक्ष में बैठे हैं, इसलिए सरकार की गलतियों को बताने का हमारा अधिकार है."
इन्हें जनता सबक सिखाएगी
हालांकि, बीजेपी के सपा पर गुंडों का साथ देने के आरोप पर वह झल्ला उठे. इस पर कोई जवाब देने के बजाए वे आगे बढ़ गए. उन्होंने कहा कि "बीजेपी झूठों की सरकार है. जनता जान गई है, बीजेपी के डबल गेम को. देश में लगातार महंगाई बढ़ाते जा रहे हैं. बेरोजगारी बढ़ रही है. लेकिन, इन लोगों को ये नहीं सूझ रहा है. इन्हें जनता सबक सिखाएगी. सपा सड़क से लेकर सदन तक लड़ रही है. इससे बीजेपी घबड़ाई हुई है. इसलिए साजिश रच रही है."
कानून व्यवस्था के नाम पर अराजकता
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के अंत पर कहा कि "पुलिस बदमाश को मारे और बदमाश पुलिस को मारे, यह कानून व्यवस्था के नाम पर बीजेपी की अराजकता की है. इससे साफ साबित होता है की यूपी में जंगल राज है". निकाय युनाव के दौरान टिकट को लेकर हुए हंगामे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि "अगर बीजेपी के पास अच्छे प्रत्यासी होते तो झगड़ा न होता. इसी झगड़े की वजह से बीजेपी असमंजस में कोई निर्णय नहीं ले पाती है."
लोकसभा चुनाव को लेकर किया ये दावा
सपा प्रदेश ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सपा बूथ स्तर से विधानसभा स्तर तक कार्यकर्ताओं को मजबूत कर रही है. "लगे हाथ उन्होंने दावा भी कर दिया कि 2024 में सबसे ज्यादा सीट सपा लाएगी." वही माफिया अतीक की पत्नी साइस्ता परवीन को लेकर पूंछे गए सवाल पर सपा प्रदेश अध्यक्ष भागते नजर आए.
यह भी पढ़ें : UP News: नोएडा के छात्र की हरकत से मचा हड़कंप, आधी रात अमेरिका से भारत सरकार को आया फोन, जानें मामला