Samajwadi Party के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य Naresh Uttam Patel किसान नौजवान पटेल यात्रा के तहत मधुबन विधानसभा में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा में कहा कि, मऊ की जनता अखिलेश यादव की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है.‌ योगी आदित्यनाथ के पांच साल के कार्यकाल को जनता देख रही है और अब अखिलेश यादव के पांच साल के कार्यकाल को जनता याद कर रही है.


सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी


2022 में प्रदेश की जनता एक बार फिर से अखिलेश यादव को प्रदेश की बागडोर सौंपने जा रही है. 2022 में प्रदेश में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. हालांकि यह यात्रा इस विधानसभा में अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलम्ब से पहुंची. लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अपने प्रदेश अध्यक्ष की अगुवानी एवं यात्रा की स्वागत में डटे रहे.
 


किसान, नौजवान बेहाल


जनता को संबोधित करते हुए सपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम ने कहा कि, भाजपा सरकार में किसान, मजदूर, व्यापारी, नौजवान, महिलाएं बेहाल हैं. किसान फसल के उचित मूल्य की मांग करता है तो उनके ऊपर लाठियां बरसाई जाती हैं. सरकार की गलत नीतियों की वजह से महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और महिला उत्पीड़न चरम पर है, अपराधी बेलगाम हैं.


भारी पैमाने पर बकाया है गन्ना भुगतान 


उन्होंने कहा कि, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डा. राम मनोहर लोहिया के संघर्षों से प्रेरणा लेकर यह यात्रा निकाली गई है. किसानों की आय दोगुना करने का वादा कर कृषि कानूनों के माध्यम से उनके खेत खलिहान पूंजीपतियों को बंधक बना देना चाहती है. बढ़ती महंगाई एवं बढ़े कृषि लागत के अनुरूप खेती का उचित मूल्य नहीं मिल रहा. गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य भारी पैमाने पर बकाया है. पेराई सीजन से पूर्व सभी बकाया गन्ना मूल्य का सरकार भुगतान करें. सरकार द्वारा निर्धारित रबी फसलों का समर्थन मूल्य लाभकारी नहीं है.



ये भी पढ़ें.


Kanpur Metro: कानपुर में पहली बार ट्रैक पर दौड़ी मेट्रो, दरवाजे और सिग्नल का भी हुआ ट्रायल, देखें वीडियो