UP Politics: मध्य प्रदेश (MP) में सपा (SP) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीट बंटवारे पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक छोटी सी चिंगारी ने इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) का गणित बिगाड़ दिया है. चिंगारी ने दोनों पार्टियों को लपेटे में ले लिया है. दोनों तरफ से बयानों के तीर चलाए जा रहे हैं. सपा प्रवक्ता विजय राठी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) पर विवादित बयान देकर चिंगारी को और भड़काने का काम किया है. बयान के बाद सियासी गलियारों में चल रही चर्चा इंडिया गठबंधन के लिए ठीक नहीं है.
सपा प्रवक्ता ने क्या कहा?
सपा प्रवक्ता विजय राठी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की टिप्पणी अखिलेश यादव को बेहद नागवाजर गुजरी है. गुस्से में उन्होंने अजय राय पर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि अजय कुमार राय चिरकुट और सड़क छाप हैं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की अखिलेश यादव के खिलाफ बोलने की हैसियत नहीं है. हम गठबंधन धर्म निभा रहे हैं और कांग्रेस धोखा दे रही है.
कांग्रेस-सपा के बीच चल रही रार में मेरठ की सरधना विधानसभा से सपा विधायक अतुल प्रधान भी कूद पड़े हैं. उनका कहना है कि 2017 में अखिलेश यादव ने बड़ा दिल दिखाते हुए कांग्रेस को 100 सीट दी थी. अतुल प्रधान ने आगे कहा कि कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर शीर्ष नेतृत्व को ध्यान देने की जरूरत है. हम सबको मिलकर बीजेपी कुशासन के खिलाफ लड़ना है. सपा नेताओं ने मेरठ में घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पर निशाना साधा.
कांग्रेस ने अजय राठी पर बोला तीखा हमला
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार राय पर सपा प्रवक्ता विजय राठी की विवादित टिप्पणी ने कांग्रेस नेताओं का भी पारा हाई कर दिया है. मेरठ से कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने बेहद तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि पहले सपा प्रवक्ता को बड़ों का सम्मान करना सीखना चाहिए. हैसियत की बात करने से पहले देखना होगा कि किसके खिलाफ क्या बोलना है. बड़े छोटे की तमीज नहीं रखनेवाले से क्या उम्मीद की जाए. विवादित बयान से कोई बड़ा नहीं बनता, बड़े काम करने पड़ते हैं.