इटावा: इटावा में जमीनी विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सरतार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घर से पचास कदम की दूरी पर हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. मृतक के पुत्र ने एसडीएम सदर को पिता की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इस मामले में सात नामजद लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले में, एसपी ग्रामीण, एसपी क्राइम समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा.वहीं, पुलिस की दो टीमें हमलावरों की तलाश में जुट गई है.
घर से चंद कदमों की दूरी पर हुआ हमला
इटावा के भरथना थाना अंतर्गत बुधवार देर शाम बालू गंज मोहल्ले में सपा के कार्यकर्ता और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर 45 वर्षीय सरतार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घर से चंद कदमों की दूरी पर हुए इस गोलीकांड से मृतक के घर वाले सरतार को उठाकर आनन-फानन एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते मे ही प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई.
बेटे ने एसडीएम पर लगाया सनसनीखेज आरोप
हत्या के पीछे मृतक के पुत्र ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. इसके मुताबिक, मामला एक नहीं दो बड़े भूखंड के विवाद से जुड़ा हुआ है. जिसमे इटावा के एसडीएम सदर सिद्धार्थ ने हत्या आरोपियों से मिलकर पैसे के लेनदेन कर जांच प्रभावित की है. जिसके चलते हत्यारोपियों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने इस घटना को अंजाम दे डाला. हत्या की खबर सुनकर सपा जिलाध्यक्ष के साथ ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता ज़िला अस्पताल पहुंच गये. वहीं, एडिशनल एस पी, एसपी क्राइम, भरथना सीओ के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल ज़िला अस्पताल में मौजूद था, वहीं एडिशनल एसपी ग्रामीण ने बताया कि, आरोपियों की पकड़ के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है. मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ है. वहीं, मृतक के पुत्र के द्वारा एसडीएम पर लगाए गए आरोपों से पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.
ये भी पढ़ें.