Kanpur Manish Gupta Wife Comment: कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत को लेकर राजनीतिक दल सियासी रोटी सेंकने में लगे हैं. समाजवादी पार्टी के नेता इस मुद्दे को लेकर लगातार योगी सरकार के खिलाफ मुखर हो रहे हैं. गोरखपुर पुलिस की कथित पिटाई के बाद कारोबारी की मौत को लेकर सपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. गुरुवार को भी सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मनीष गुप्ता के घर के बाहर जमा हो गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सपा के कई नेता और विधायक भी यहां मौजूद थे. सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.


सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ को देख मनीष गुप्ता के परिवार को अपील करनी पड़ी. मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने सपा नेताओं से वहां से जाने की अपील की. उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि पति की मौत पर किसी तरह की राजनीति ना करे. पीड़ित परिवार ने कहा कि जब तक भीड़ नहीं हटेगी तब तक वे किसी से भी मुलाकात नहीं करेंगे.


सीएम से मिलने की मांग
मनीष की पत्नी ने सीएम योगी से मिलने की मांग भी की है. मीनाक्षी ने कहा कि जब तक मैं सीएम योगी से नहीं मिलूंगी तब तक कुछ भी नहीं खाऊंगी.


अखिलेश ने की मुलाकात
उधर, सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव मनीष गुप्ता के घर पहुंचे. अखिलेश ने कानपुर में मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी और परिवार से मुलाकात की. इससे पहले बीती शाम भी सपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर मनीष गुप्ता को श्रद्धां‍जलि दी. सपा नेताओं ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने के साथ दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. इसके साथ ही मृतक की पत्‍नी को नौकरी और एक करोड़ रुपए का मुआवजा भी देने की मांग की.


गौरतलब है कि कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर के होटल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. मनीष गोरखपुर के एक होटल में अपने दोस्तों से मिलने आए थे. आरोप है कि देर रात कुछ पुलिसकर्मी घुसे और उन्होंने मनीष की जमकर पिटाई की. मनीष को इलाज के लिए निजी अस्‍पताल ले जाया गया. हालत बिगड़ने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उनकी मौत हो गई.



ये भी पढ़ें:


Manish Gupta Death Case: कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत पर सियासत तेज, पीड़ित परिवार से मिलेंगे अखिलेश यादव


पूर्व मंत्री Rangnath Mishra को बड़ी राहत, आय से अधिक संपत्ति के मामले में बरी