Akhilesh Yadav Birthday: वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन पर महंगाई का अनूठा विरोध किया. उन्होंने टमाटर जैसा केक काटकर लोगों को खाने के लिए दिया. बता दें कि अखिलेश यादव अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. सपा प्रमुख के जन्मदिन पर नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. अमेठी जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने पानी से भरे खेत में 'एचबीडी अखिलेश जी' की आकृति बनाकर धान के पौधे रखे और तस्वीर खिंचवाई.
अखिलेश यादव मना रहे 50वां जन्मदिन
वाराणसी में कार्यक्रम का आयोजन करने वाले कार्यकर्ता ने मिठाई के महंगा होने का रोना रोया. सपा कार्यकर्ता अजय फौजी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हम हमेशा अपने नेता का जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं. लेकिन इस बार महंगाई चरम पर है. हम मिठाइयां बांट सकते थे लेकिन मिठाइयां भी महंगी हो गई हैं. टमाटर की कीमत 120 रुपये किलो है. हम टमाटर की चटनी के साथ चपाती खाते हैं, लेकिन थाली से चटनी भी छीनी जा रही है.” उन्होंने कहा कि इसलिए हम टमाटर बांट रहे हैं और टमाटर जैसा केक भी काट रहे हैं.
सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह
फौजी ने आगे बताया कि आज 50-60 परिवारों को 250 ग्राम वजन के टमाटर बांटे गये. केक के बारे में फौजी ने कहा, 'केक टमाटर जैसा दिखता था और टमाटर का रंग सपा के झंडे से मिलता जुलता है. अमेठी में कार्यकर्ताओं ने पानी से भरे धान के खेत में 'एचबीडी अखिलेश जी' की आकृति बनाकर धान के पौधे रखे. सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा, "अखिलेश यादव समाज के हर वर्ग की चिंता करते हैं. किसान, मजदूर, गरीब और उत्पीड़ित वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ते हैं.
एक पोस्टर में बताया गया भावी प्रधानमंत्री
अमेठी विधायक ने पानी से भरे खेत में 'एचबीडी अखिलेश जी' की आकृति में धान के पौधे रखकर जन्मदिन मनाया.'' लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया. पार्टी कार्यालय के बाहर का क्षेत्र लाल पोस्टरों से सजाया गया था. आकर्षण का केंद्र बने एक पोस्टर में अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताया गया था. सपा प्रवक्ता फखरुल चांद की तरफ से लगाए गए पोस्टर में अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देने के साथ भावी प्रधानमंत्री कहकर संबोधित किया गया है.
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पोस्टर कार्यकर्ताओं की तरफ से लगाए गए हैं. उन्होंने कहा, 'मैं ईश्वर से पार्टी कार्यकर्ता और लोगों की इच्छा पूरी करने की प्रार्थना करता हूं.' सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि ''अखिलेश यादव देश के नेता हैं. बीजेपी ने सपा प्रमुख को 2022 में मुख्यमंत्री बनने से रोका. लोगों को बात मालूम है. हमारे कार्यकर्ता चाहते हैं कि अखिलेश यादव देश का नेतृत्व करें.'' इस बीच, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का अभिवादन किया.
हालांकि सपा कार्यकर्ताओं की तरफ से लगाए गए पोस्टर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं अखिलेश यादव को मेरी तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं है. लेकिन जहां तक राजनीति का सवाल है, मुझे नहीं लगता कि समाजवादी पार्टी आगामी चुनाव में एक भी लोकसभा सीट जीतेगी. मौर्य ने कहा, ‘‘अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाएंगे. उन्हें सपना देखने दीजिए.''
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी. चार बार लोकसभा सदस्य रह चुके अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष हैं. वर्तमान में अखिलेश यादव करहल विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं. 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और 2012 से 2018 तक एक बार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य भी सपा प्रमुख रह चुके हैं.