(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुरादाबाद में उठी सपा नेता आजम खान की रिहाई की मांग, कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस
सपा नेता आजम खान की रिहाई के लिए मुरादाबाद जिले में कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला है. इस दौरान अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उनकी रिहाई की मांग की गई है.
March for Azam Khan in Moradabad: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की रिहाई की मांग तेज होने लगी है. मुरादाबाद में सपा कार्यकर्ताओं ने आजम खान के समर्थन में जुलूस निकाला है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर आजम खान की रिहाई की मांग की है. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी आजाम खान के घर जाकर उनकी पत्नी तंजीम फातिमा से मिले थे. जिसके बाद सपा के कार्यकर्ता भी अब आजम खान की रिहाई की मांग कर रहे हैं.
जुलूस के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी देखने को मिला. कई कार्यकर्ताओं ने मास्क नहीं पहने हुए थे. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन भी नहीं किया गया था.
बता दें कि सांसद आजम खान के खिलाफ रामपुर, मुरादाबाद और कई जनपदों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था. इस समय आजम खान सीतापुर की जेल में बंद हैं, लेकिन तबीयत बिगड़ने केच लते आनन-फानन उपचार के लिए उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
बीजेपी पर सपा का निशाना
वहीं, अब मुरादाबाद में आजम खान की रिहाई को लेकर मशाल जुलूस निकालकर ज्ञापन सौंपा गया है. इस दौरान सपा नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा. सपा नेता ने कहा कि आजम खान की रिहाई जल्द से जल्द कर देनी चाहिए. जिससे उनका बेहतर उपचार किया जा सके.
ये भी पढ़ें: