प्रयागराज. माफिया घोषित किये गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद और उसके करीबियों की सम्पत्तियों पर सरकारी बुलडोजर चलाकर उन्हें ज़मींदोज़ किये जाने का सिलसिला आज भी जारी रहा. हालांकि आज की कार्रवाई का समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुरज़ोर तरीके से विरोध भी किया. कार्रवाई शुरू होने से पहले हंगामा होने पर एतराज़ जताने वाले सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मौके पर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. बहरहाल सरकारी अमले ने विरोध और एतराज़ के बावजूद अतीक के करीब अरशद व राशिद के करोड़ों के बेशकीमती मकान को ध्वस्त कर दिया गया. पिछले बीस दिनों में अतीक व उसके करीबियों की यह बारहवीं ऐसी संपत्ति है, जिस पर सरकारी बुलडोज़र चला है.


करोड़ों की लागत से बना है आलीशान मकान


दरअसल प्रयागराज के बेली इलाके में अतीक के करीबी और उसके रिश्तेदार अरशद व राशिद ने करोड़ों की लागत से करीब दस बिसवा ज़मीन पर आलीशान मकान बनवा रखा है. अरशद व राशिद प्रॉपर्टी डीलर हैं. सरकारी अमले की दलील है कि मकान स्टेट लैंड यानी सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करके बनाया गया है. अतीक से नजदीकियों के चलते इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.


इलाके में अफरा तफरी का माहौल


कार्रवाई शुरू होने से पहले ही निवर्तमान प्रवक्ता ऋचा सिंह की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. यह लोग ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का विरोध करते हुए नारेबाजी करने लगे तो पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. इस दौरान बेली इलाके में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा.


ये भी पढ़ें.


प्रयागराज के इस युवक के ट्वीट पर हॉलीवुड अभिनेत्री ने दिया रिएक्शन, कहा-मस्त वीकेंड, पढ़िये दिलचस्प खबर


लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ की बैठक, बोले- कारगर साबित हो रही है सरकार की रणनीति