गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़े दामों पर विरोध दर्ज कराया है. अनोखे विरोध-प्रदर्शन के माध्‍यम से लोगों का ध्‍यान खींचने वाले सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने विरोध जताने के लिए नायाब तरीका खोजा और बाइक और गैस सिलेंडर की अर्थी निकालकर विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाइक और गैस सिलेंडर को फूल-माला भी चढ़ाया.


सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के आसमान छूते दामों ने विपक्ष को एक बार फिर सरकार को घेरने का मौका दे दिया है. बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. अपने-अपने तरीके से बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में सपा के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर के शाहपुर में विरोध प्रदर्शन किया.


कीमतें कम करे सरकार
पूर्व जिला सचिव आफताब अहमद का कहना है कि इस सरकार में लगातार पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम बढ़े हैं. इसे लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने वाहन और गैस सिलेंडर पर माला चढ़ाकर विरोध जताया है. उन्‍होंने कहा कि वो केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि बढ़े हुए पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों को सरकार त्‍वरित रूप से कम करे. ऐसा नहीं हुआ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.


महंगाई पर लगाम लगाने की मांग
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के आसमान छूते दाम जहां आम लोगों के लिए मुश्किल का सबब बन रहे हैं. तो वहीं लोगों के महीने का बजट भी पूरी तरह से बिगड़ रहा है. इसके साथ ही रोजमर्रा की जरूरतों के सामान के दाम बढ़ने से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई है. ऐसे में विपक्ष लगातार निशाना साधते हुए बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने की मांग कर रहा है.


ये भी पढ़ें:



उन्नाव केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा, जहर से किशोरियों की मौत की आशंका


Uttarakhand Disaster: अबतक बरामद किए गए 60 शव, बचाव कार्य जारी