लखनऊ, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चार चरणों का चुनाव हो चुका है। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निजी समाचार एजेंसी को साक्षात्कार दिया है। उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी से लेकर महागठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए 272 सीटों की जरुरत होती है, और ऐसी क्षमता सिर्फ भाजपा के पास है। उन्होंने महागठबंधन के लिए कहा कि जो सिर्फ 37-38 सीटों के लिए लड़ रहे हो, क्या वे प्रधानमंत्री दे सकते हैं।


भाजपा के स्टार प्रचारक योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश यादव की क्या हैसियत है, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि जब मंच पर अखिलेश मायावती के साथ बैठते हैं तो अपने लिए बड़ी कुर्सी और उनके लिए छोटी कुर्सी रखी जाती है। यही नहीं जब वे उनसे मिलने जाते हैं तो वे दरवाजे के बाहर अपने जूते उतारकर जाते हैं।


भाजपा जीतेगी अमेठी-रायबरेली


सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के लोग खुद ये मान रहे हैं कि वे अमेठी में हार रहे हैं। रायबरेली के लिए लड़ाई है, लेकिन अंत में जीत हमारी ही होगी। उन्होंने कहा कि जनता को भाजपा से उम्मीदें हैं। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि बीती चार पीढ़ियों से अमेठी-रायबरली की जनता ठगी जा रही है। स्मृति इरानी ने की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अमेठी में उन्हें जैसा समर्थन मिल रहा है वह ऐतिहासिक है। बीते पांच सालों में जिस तरह से उन्होंने दौरे किये हैं, राहुल गांधी ने 15 साल में नहीं किये। अमेठी की जनता अब बदलाव की तरफ देख रही है। स्मृति इरानी ही विकल्प हैं।


सपा-बसपा, कांग्रेस वोटकटवा


प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा सपा का मंच साझा किये जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस,सपा-बसपा ये सभी वोट कटवा पार्टी है। हर जगह ये सिर्फ वोट काटने के लिए लड़ रही हैं। सीएम योगी ने कहा कि सपा-बसपा ने अमेठी,रायबरेली में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। यही नहीं योगी ने कहा कि ये पार्टियां जीतने के लिए नहीं सिर्फ वोट काटने के लिए लड़ रही हैं।


चुनाव आयोग के नोटिस पर

सीएम योगी ने चुनाव आयोग के नोटिस पर कहा कि मंच पर कोई भजन करने नहीं जाता। उन्होंने कहा कि अपने विरोधियों को घेरने, उन्हें उखाड़ फेंकने के लिए ही मंच का इस्तेमाल होता है। योगी ने कहा कि आपसी बातचीत को कोट करना आचार संहिता में नहीं आता।