उन्नाव: गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित पुलिस लाइन में आयोजित परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुये उन्होंने कहा कि, विधानसभा सत्र में विपक्ष के द्वारा चर्चा बाधित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश के विपक्ष से अपील है कि उन्हें जो भी कहना है, वो विधानसभा के अंदर विनम्रता से कहें. जुलूस निकालना हो तो सड़क पर जाएं.


विधानसभा में अपनी बात शालीनता के साथ, विनम्रता के साथ, प्रामाणिकता के साथ और आक्रामकता के साथ रखें. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि, शालीन बने रहे और आक्रामकता भी हो, विधानसभा के अंदर सारी चीजें आएं और उन पर बहस हो. शोर मचाने से चिल्लाने से सदन की गरिमा खत्म होती है. उन्होंने कहा कि, जो मुद्दे होते हैं, उन पर बहस नहीं हो पाती है. हमारी अपील है कि चर्चा में हिस्सा लें और खूब हिस्सा ले मगर सदन में अनुशासन बना रहे.


फरवरी में आने वाले बजट पर विधानसभा अध्यक्ष


वहीं, फरवरी महीने में संभावित विधानसभा बजट पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विधानसभा बजट की तारीख अभी तय नहीं है. उन्होंने कहा कि, बजट संसदीय व्यवस्था का सुंदर पहलू होता है. बजट के माध्यम से विकास की रेखा खींची जाती है. सीएम योगी का इस बार का बजट भी जन कल्याणकारी होगा. ऐसी आशा है. सीएम ने राज्य के युवाओं को नि:शुल्क सिविल सेवा परीक्षा तैयारी का तोहफा दिया है, जो किसी राज्य ने नहीं किया. आगामी विधानसभा बजट में कुछ नया होगा, ऐसी उम्मीद है. जल्द ही बजट की तारीख आ जाएगी.


ये भी पढ़ें.


सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली ट्रैक्टर रैली, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, किसान एकता जिंदाबाद के लगाए नारे