UP Assembly: सदन में हंगामे के बीच स्पीकर सतीश महाना ने अखिलेश यादव से पूछा मजेदार सवाल, छुट्टा पशुओं को लेकर ये कहा
UP Vidhan Sabha News: रालोद विधायक प्रसन्न कुमार ने छुट्टा जानवरों को लेकर सदन में सवाल पूछा तो स्पीकर सतीश महाना ने अखिलेश यादव से कहा कि क्या आप भी इस पर प्रश्न पूछना चाहते हैं.
UP Monsoon Session News: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला. समाजवादी पार्टी के विधायकों ने मणिपुर और टमाटर के मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा किया. सपा विधायक नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में आ गए और स्पीकर के सामने खूब नारेबाजी की. हंगामे के बीच राष्ट्रीय लोकदल के विधायक प्रसन्न कुमार ने छुट्टा जानवरों को लेकर सवाल किया, जिसे लेकर स्पीकर सतीश महाना और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच मजेदार बातचीत देखने को मिली.
मानसून सत्र के पहले दिन जैसे ही सदन की शुरुआत हुई समाजवादी पार्टी के विधायकों ने महंगाई और मणिपुर के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच रालोद विधायक प्रसन्न कुमार ने छुट्टा जानवरों को लेकर सदन में सवाल पूछा. इस पर स्पीकर सतीश महाना ने अखिलेश यादव की ओर देखते हुए उनसे सवाल किया कि माननीय नेता प्रतिपक्ष छुट्टा जानवरों को लेकर आप बहुत चिंतित रहते हैं. उनसे निवेदन है कि आपकी चिंता का समाधान आज सरकार करने के लिए तैयार है.
स्पीकर ने अखिलेश यादव किया ये सवाल
सतीश महाना ने कहा कि "छुट्टा पशुओं के मुद्दे पर आपकी जो चिंता है उसका समाधान करने के लिए सरकार तैयार है. आप इस पर प्रश्न पूछना चाहते हैं अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो पूछिए. छुट्टा जानवरों के लिए आपको बड़ी चिंता होती है..." उन्होंने कहा "माननीय नेता प्रतिपक्ष संतुष्ट हैं, उन्हें इस पर कुछ नहीं पूछना."
दरअसल, यूपी में इन दिनों आवारा पशुओं की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है, आवारा पशुओं की वजह से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है तो वहीं कई बार इसकी वजह से सड़कों पर बड़े हादसे तक हो जाते हैं. ऐसे में सपा अध्यक्ष अक्सर सोशल मीडिया के जरिए योगी सरकार पर छुट्टा पशुओं को लेकर निशाना साधते रहते हैं. सपा अध्यक्ष अक्सर आज के सांड समाचार के कैप्शन के साथ यूपी सरकार पर हमला करते हैं.