UP Politics News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सरकार और विपक्ष दोनों ही तैयारियों में जुट गई हैं. इसी बीच विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में जोरदार चर्चा देखने को मिल रही है. जहां एक ओर प्रस्ताव पेश करते हुए सबसे पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर हिंसा से लेकर विदेश नीति तक के मुद्दे पर सरकार को घेरा. वहीं अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार की ओर से बोलते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सीधे तौर पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.
एक ओर जहां निशिकांत दुबे विपक्ष और गठबंधन पर हमलावर नजर आए. वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की तारीफ भी की. इसके साथ ही कांग्रेस पर मुलायम सिंह की छवि खराब करने के आरोप भी लगाए. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने मुलायम सिंह की छवि खराब करने की कोशिश की है, वहीं बीजेपी ने उन्हें पद्मविभूषण से सम्मानित किया है.
कांग्रेस पर लगाया आरोप
निशिकांत दुबे का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ता की पीआईएल के आधार पर 2007 में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया गया. जिसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी मानती थी कि मुलायम सिंह एक इमानदार छवि के नेता हैं, ऐसे में बीजेपी ने उनके खिलाफ सीबीआई का मामला वापस ले लिया, इसके बावजूद वह हमारी ही पार्टी का विरोध करते हैं. अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि मुलायम सिंह को मरणोपरांत पद्मविभूषण से सम्मानित करने का काम बीजेपी ने किया है.
राहुल गांधी की आलोचना
फिलहाल एक ओर जहां वर्तमान में सपा अन्य विपक्षी दलों के साथ गठबंधन कर बीजेपी के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मोर्चा खोले हुए है. एक ओर जहां अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन रही है. वहीं बीजेपी का मुलायम सिंह यादव के प्रति मुलायम रवैया देख हर कोई हैरत में है. इसके अलावा निशिकांत दुबे ने लोकसभा में 'मोदी सरनेम' पर माफी नहीं मांगने और वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर राहुल गांधी की आलोचना की है.
यह भी पढ़ें-