अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रामेश्वरम से निकली राम रथ यात्रा अयोध्या पहुंच चुकी है. करीब 4555 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 18 लोगों का जत्था अपने साथ 613 किलो का विशेष घंटा, राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के साथ श्री गणेश की मूर्ति लेकर अयोध्या पहुंचा है. यही नहीं रामेश्वरम से अयोध्या के रास्ते में पड़ने वाले तीर्थ स्थलों पर पूजा पाठ करते हुए यात्रा जब अयोध्या पहुंची तो राम मंदिर कार्यशाला में श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पदाधिकारियों सहित जिलाधिकारी, सांसद लल्लू सिंह और महापौर ने यात्रा का भव्य स्वागत किया.
ट्रस्ट के हवाले कीं मूर्तियां
लीगल राइट कौंसिल की ओर से राममंदिर के लिये भेंट किया गया 613 किलो का घंटा लेकर ये राम रथ यात्रा कार्यशाला पहुंची, जहां कौंसिल के पदाधिकारियों ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों को घंटा सौंपा. इसी के साथ ही उन्होंने राम दरबार में शामिल भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण और हनुमान सहित भगवान गणेश की भी मूर्ति को ट्रस्ट के हवाले कर दिया.
भेंट किया 613सौ किलो का घंटा
लीगल राइट कौंसिल की जनरल सेक्रेटरी राजलक्ष्मी मंदा ने बताया कि 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद राम मंदिर का जो सपना साकार होने जा रहा है वो बहुत ही अद्भुत है और इसलिए लीगल राइट कौंसिल की ओर से राम मंदिर के लिए ब्रॉन्ज से निर्मित 613 किलो का घंटा ट्रस्ट को भेंट किया गया है. उन्होंने बताया कि इसकी खासियत ये है कि इसी ध्वनि ओम के उच्चारण से शुरू होती है जिसकी तरंगे 8 किलोमीटर तक महसूस होंगी और पर्यावरण को भक्तिमय करेंगी.
यह भी पढ़ें: