मीडिया कर्मियों के कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रयागराज में विशेष अभियान शुरू, जानें- क्या है खास
यूपी के प्रयागराज में मीडिया कर्मियों के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. विशेष अभियान के तहत जिले में कार्यरत मीडिया कर्मियों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है. मीडिया कर्मियों का टीकाकरण पूरा होने तक ये विशेष कैंप लगातार जारी रहेगा.
![मीडिया कर्मियों के कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रयागराज में विशेष अभियान शुरू, जानें- क्या है खास special campaign started from in Prayagraj for the covid vaccination of media workers ann मीडिया कर्मियों के कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रयागराज में विशेष अभियान शुरू, जानें- क्या है खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/01/4e4e6c2b11c0a14f53c7bc6c5ed3f376_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज: मीडिया कर्मियों के कोविड वैक्सीनेशन के लिए संगम नगरी प्रयागराज में भी आज से विशेष अभियान शुरू किया गया है. इसके लिए प्रयागराज के प्रेस क्लब में हेल्थ डिपार्टमेंट ने विशेष कैंप आयोजित किया है. इस विशेष कैंप में जिले में कार्यरत मीडिया कर्मियों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है. वैक्सीनेशन को लेकर मीडिया कर्मियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
जागरूकता फैलाने की अपील
प्रेस क्लब में आयोजित इस विशेष कैंप में रोजाना 100 मीडिया कर्मियों को सुबह 11 बजे से टीका लगाया जाएगा. इस मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने कहा कि जब तक सभी का टीकाकरण नहीं हो जाएगा, तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा. अफसरों ने मीडिया कर्मियों से टीकाकरण को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करने और लोगों में जागरूकता फैलाने की भी अपील की. प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रतन दीक्षित और सचिव मुनेंद्र बाजपेई के मुताबिक मीडिया कर्मियों का टीकाकरण पूरा होने तक ये विशेष कैंप लगातार जारी रहेगा.
कोरोना कर्फ्यू में दी गई है ढील
संगम नगरी प्रयागराज में भी आज से कोरोना कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील दी गई है. करीब एक महीने बाद दिन का कर्फ्यू हटने से सड़कें और बाजार लोगों की भीड़ से गुलजार नजर आ रहे हैं. दुकानें पूरी तरह से खुल गई हैं, लेकिन आज पहले दिन बाजारों में ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं है. इक्का-दुक्का ग्राहक ही दुकानों तक पहुंच रहे हैं. इसके बावजूद व्यापारियों को उम्मीद है कि धीरे-धीरे उनका कारोबार पटरी पर आएगा और आर्थिक दिक्कतें दूर होंगी.
सरकार को आर्थिक पैकेज देना चाहिए
बता दें कि, एक महीने के कर्फ्यू में प्रयागराज में तकरीबन एक हजार करोड़ रुपए का लेनदेन प्रभावित हुआ है. बाजार आज जरूर खुल गए हैं लेकिन उनमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना बड़ी चुनौती होगी. व्यापारियों का कहना है कि उन्हें जबरदस्त नुकसान हुआ है, इसलिए सरकार को उन्हें कोई आर्थिक पैकेज जरूर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
UP: मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा के बीच अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना, कहा- अजीब है इनकी नीति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)