आगरा: सर्दी का सितम इंसानों पर ही नहीं जानवरों पर भी होता है. पुलिस के घोड़ों पर ठंड का कोई असर न हो, इसको देखते हुए पुलिस लाइन के अस्तबल में सुविधाओं को विशेष ध्यान में रखा जाता है. यहां घोडों के लिए ब्लोअर की गर्म हवा का इंतजाम किया गया है. गर्म पानी से इनके पैरों की सिकाई की जाती है, इतना ही नहीं एसएसपी बबलू कुमार खुद सप्ताह में दो दिन अस्तबल में जाकर घोड़ों को गुड़ खिलाते हैं. पुलिस लाइन के अस्तबल में पर्दे भी बदलवा दिए गए हैं.
एसएसपी का मनपसंद घोड़ा है विलेज
पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में बने अस्तबल में इस समय 14 घोड़े हैं. इनमें से विलेज, ग्रेसी, मस्तमौला और बलवान खास घोड़े हैं. विलेज एसएसपी का मनपसंद घोड़ा है. कुछ दिन पहले एसएसपी ने अस्तबल का निरीक्षण कर घोड़ों के लिए सर्दी से बचाव के इंतजाम करने के निर्देश दिए थे.
घोड़ों को गर्म हवा दी जाती है
अस्तबल प्रभारी दिलशाद अहमद का कहना है कि घोड़ों के लिए मौसम के हिसाब से हर बार इंतजाम किए जाते हैं. इस बार घोड़ों को सर्दी से बचाने के लिए चार ब्लोअर खरीदे गए हैं. इनसे घोड़ों को गर्म हवा दी जाती है. गीजर के गर्म पानी घोड़ों के पैरों की सिकाई की जाती है. अस्तबल के पुराने पर्दों को हटवाकर नए लगवा दिए गए हैं, जिससे घोड़ों को सर्द हवा न लगे. अस्तबल में कई कोठरी खाली हैं जिनसे तेज हवा घोड़ों तक पहुंचती थी. एसएसपी के निर्देश पर खाली कोठरियों में घास भरवा दी गई है.
गर्मी के हिसाब से भी किए जाते हैं इंतजाम
बता दें कि, हाल ही में एसएसपी बबलू कुमार ने अस्तबल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी थीं. उन्होंने अपने पसंदीदा घोड़ों को गुड़ भी खिलाया था. पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में इन दिनों गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां चल रही हैं. इस परेड में पुलिस के घोड़े भी हिस्सा लेते हैं. एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि अस्तबल में इन दिनों घोड़ों को गुड़, अजवाइन, अलसी का तेल भी खिलाया जा रहा है. गर्मियों में घोड़े कूलर की ठंडी हवा में रहते हैं और उनका खानपान भी गर्मी के हिसाब से कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: