Happy Birthday PM Modi in Varanasi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार (17 सितंबर) को 73 वां जन्मदिन है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी योजनाओं को तेज गति से आगे बढ़ाने के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. इसके अलावा आम लोगों के दिलों में भी अपने चहेते नेता के जन्मदिन पर खासा उत्साह देखा जा रहा है, लोग अलग-अलग प्रकार से उनके दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इसी कड़ी में वाराणसी के अस्सी घाट स्थित पीएम मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मां गंगा की विशेष आरती की गई.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से विशेष संबंध रहा है, वे यहां से दो बार संसद के लिए चुने गये हैं. उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर प्रसिद्ध अस्सी घाट पर मां गंगा की विशेष आरती की गई. इस दौरान आरती स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो भी रखी गई थी. घाट पर तकरीबन हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने एक स्वर में मां गंगा को नमन किया और मंत्रोचारण के साथ  प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना की. इसके अलावा रविवार (17 सितंबर) को भी अलग-अलग जगह पर पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर, सेवा पखवाड़ा और अन्य आयोजन के माध्यम से लोगों तक उनका संदेश पहुंचाया जाएगा.


'पीएम मोदी ने अस्सी घाट से स्वच्छता का दिया था संदेश'
साल 2014 में पहली बार वाराणसी से सांसद चुनकर प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने इसी अस्सी घाट से झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान का संदेश दिया था, यहां से उन्होंने इसे एक जन अभियान बनाया था. 40 से अधिक बार वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी अपने विकास नीतियों के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व की वजह से भी काशी वालों में बहुत लोकप्रिय हैं. यही वजह है कि हर वर्ग के लोग उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देना और उनके लिए दुआएं करना नहीं भूलते.


ये भी पढ़ें: Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र से पहले BSP चीफ मायावती ने उठाए सवाल, जवानों की शहादत पर की चर्चा की मांग