मथुरा: सोमवार को वृन्दावन के प्रियाकान्त जू मंदिर में हंसी ठिठोली और अबीर गुलाल के साथ फूलों की होली खेली गई. भक्तों ने भगवान के साथ होली खोली. प्रियाकान्त जू मंदिर में कई तरह की होलियों को देख श्रद्धालु मस्ती में सराबोर दिखे. अपने आराध्य के साथ भक्तों ने होली के पर्व का भरपूर आंनद लिया. प्रख्यात भागवत प्रवक्ता ठाकुर देवकीनंदन महाराज के सानिध्य में भव्य और दिव्य होली का आयोजन हुआ.


भगवान की नगरी में होली
कान्हा और सखियों के वाद संवाद के बीच फाग की ऐसी मस्ती चली की उसमें हर कोई सराबोर दिखा. भगवान की नगरी में कान्हा स्वरूपों के साथ होली खेलने का मौका मिले तो भला कौन छोड़ना चाहेगा. वृन्दावन धाम में आए कान्हा के भक्तों ने जमकर होली का आनंद लिया.


होली के अनेक रूप
एक ही जगह पर फूलों की होली, अबीर गुलाल की होली के साथ-साथ रोम-रोम को रंगने वाली आकाशीय होली में रंगकर हर कोई आनंदित नजर आया. हर कोई बस इसी कामना को मन में लिए था की अगली होली के लिए अभी से तैयार हैं और अगली होली भी वो बृज में ही आकर खेलेंगे.


ये भी पढ़ें:



महाकुंभ 2021: मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने लिया तैयारियों का जायजा, कहा- सभी व्यवस्थाएं पूरी