डबल मर्डर केस में मुख्तार अंसारी को लेकर सुनवाई टली, गवाह और उसके गनर को मारने का है आरोप
प्रयागराज की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी के लेकर बुधवार को सुनवाई टल गई. अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी.
प्रयागराज: एक तरफ बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, मुख्तार अंसारी मामले में कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई टल गई है. मऊ जिले के दक्षिण टोला में डबल मर्डर केस में आज सुनवाई होनी थी. इस केस में आरोपी राजन की तरफ से आज बचाव में दलीलें पेश की जानी थीं. प्रयागराज के स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में यह मामला चल रहा है.
वकील द्वारा और समय मांगने की वजह से सुनवाई टली
आपको बता दें कि, आरोपी के वकील द्वारा समय मांगे जाने की वजह से आज की सुनवाई टल गई. अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी. गौरतलब है कि, बाहुबली मुख्तार अंसारी समेत 10 लोगों पर डबल मर्डर का आरोप है. ठेकेदार अजय सिंह मन्ना मर्डर केस के गवाह राम सिंह मौर्य और उसके गनर सतीश की हत्या का ये मामला है. आरोप है कि गवाह को खत्म करने के लिए मुख्तार अंसारी ने जेल में रहते हुए डबल मर्डर कराया था.