karwa chauth 2020: लखनऊ में करवा चौथ को लेकर सुहागिनों ने की है खास तैयारी, प्री सेलिब्रेशन शुरू
सुहागिनें 4 नवंबर यानी बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखेंगी. यूपी की राजधानी लखनऊ में इस व्रत को लेकर प्री सेलिब्रेशन अभी से शुरू हो चुके हैं. उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है.
![karwa chauth 2020: लखनऊ में करवा चौथ को लेकर सुहागिनों ने की है खास तैयारी, प्री सेलिब्रेशन शुरू special preparations for karwa Chauth in Lucknow pre celebration starts ann karwa chauth 2020: लखनऊ में करवा चौथ को लेकर सुहागिनों ने की है खास तैयारी, प्री सेलिब्रेशन शुरू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/03233633/karva.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करवा चौथ को लेकर जगह-जगह प्री सेलिब्रेशन हो रहे हैं. सुहागिनों ने इस पर्व को लेकर खास तैयारी भी कर ली है. हालांकि, इस बार कोविड 19 के चलते माहौल कुछ बदला भी है. करवा चौथ प्री सेलिब्रेशन में खाने से लेकर मेहंदी लगाने तक काफी एहतियात बरता जा रहा है. हालांकि, उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. सड़कों के किनारे करवा की तैयारी से जुड़ी दुकानें लगी हैं तो ज्वेलरी शॉप्स में चांदी के करवा की भी काफी डिमांड है.
शुरू हो चुके हैं प्री सेलिब्रेशन सुहागिनें 4 नवंबर यानी बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखेंगी. लेकिन, इस व्रत को लेकर इनके प्री सेलिब्रेशन अभी से शुरू हो चुके हैं. जितना एक्साइटमेंट इस व्रत को लेकर है उससे भी ज्यादा इंतजार इस मौके पर जीवन साथी से मिलने वाले उपहार और सलिब्रेशन्स का भी है. अपने परिवार और दोस्तों साथ करवा के प्री सेलिब्रेशन को एन्जॉय करते हुए शालिनी अग्रवाल ने बताया कि हर साल उनकी पार्टी में बड़ी संख्या में महिलाएं होती थी. लेकिन, इस बार कोविड 19 के चलते गिने चुने लोगों के साथ ही फंक्शन कर रहे हैं.
कोविड 19 का पड़ा असर पार्टी में शामिल गीतांजलि ने बताया कि हर साल वो लोग मेहंदी वाली को बुलाते थे. वही सबको मेहंदी लगती थी. लेकिन, इस बार कोविड 19 के चलते खुद ही मेहंदी लगा रहे हैं. वहीं, दीक्षा ने बताया कि सरगी में खाने का सामान भी बाजार से लाने की जगह घर पर तैयार कराया है. सुरभि और शशि ने बताया कि उनको अपने पति से मिलने वाले सरप्राइज का बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें:
बदरीनाथ धाम में अब तक 1 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, जानें- कब बंद होंगे कपाट
UP by election: सात सीटों के लिए तीन बजे तक पड़े 41.03 प्रतिशत वोट, जानें- सीएम योगी ने क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)