सहारनपुर में प्रदर्शित की गई खास झांकी, कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन को बताया अहम
लॉकडाउन रूपी चैन ने कोरोना को एक जगह जकड़ लिया गया है, जिससे वह अब आगे नहीं बढ़ पाएगा और जल्दी ही इस कोरोना वायरस को खत्म कर हमारे देश की इस कोरोना पर बड़ी जीत दर्ज होगी।
![सहारनपुर में प्रदर्शित की गई खास झांकी, कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन को बताया अहम Special tableau displayed in Saharanpur, lockdown is important to defeat Corona सहारनपुर में प्रदर्शित की गई खास झांकी, कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन को बताया अहम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/05/08173947/corona2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहारनपुर, एबीपी गंगा। सहारनपुर में स्काउट एंड गाइड द्वारा एक खास झांकी प्रदर्शित की गई। झांकी में यह दर्शाया गया कि कोरोना को लॉकडाउन रूपी इस चैन ने जकड़ लिया है। लोग अपने घरों में रहें और जितना लॉकडाउन का मजबूती से पालन होगा उतना ही कोरोना को एक दायरे में समेट कर खत्म किया जा सकता है। झांकी में यह भी दर्शाया गया कि और कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।
स्काउट एवं गाइड के जिला स्काउट कमिश्नर अनिल भारद्वाज ने बताया कि हमारे द्वारा बनाई गई झांकी यह दर्शाती है कि जिस तरह से हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने लॉकडाउन रूपी यह चैन बनाई है, जिसका सभी लोग अच्छे से पालन कर रहे हैं। इसी लॉकडाउन रूपी चैन ने कोरोना को एक जगह जकड़ लिया गया है, जिससे वह अब आगे नहीं बढ़ पाएगा और जल्दी ही इस कोरोना वायरस को खत्म कर हमारे देश की इस कोरोना पर बड़ी जीत दर्ज होगी, बस इसके लिए हमे सभी के सहयोग की जरूरत है।
अनिल भारद्वाज ने बताया कि कोरोना झांकी की सुंदर प्रस्तुति के जरिए स्काउट व गाइड के छात्र गली-गली हर मोहल्लों में लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। लोग भी इस झांकी से खासे प्रभावित हैं और नियमों का पालन कर रहे हैं।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)