(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर रायबरेली पहुंची स्पेशल ट्रेन, बसों से भेजे जाएंगे गृह जनपद
1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर रायबरेली पहुंची स्पेशल ट्रेन। जिसमें रायबरेली सहित 53 जिलों के मजदूर सवार होकर आए हैं। इन सभी को बसों से गृह जनपद भेजा जा रहा है।
12 काउंटरों पर कुल 1200 मजदूरों का किया गया चिकित्सीय परीक्षण
कुल 12 काउंटर जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए। जिसमें 53 जनपदों के प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाई गई। वहां उनका रजिस्ट्रेशन करके चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।
अंतर्जनपदीय मजदूरों के लिए थी बसों की व्यवस्था
प्रतापगढ़, कौशांबी, भदोही, मिर्जापुर, लखनऊ, सीतापुर, रामपुर सहित 53 जिलों के मजदूरों का चिकित्सीय परीक्षण कराकर उन्हें बसों द्वारा उनके गृह जनपद भेजा गया।
क्या कहते हैं अपर जिलाधिकारी
अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाख ने बताया कि गुजरात से 1200 प्रवासी मजदूर आये है। पहले उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया जाएगा। उसके बाद उन श्रमिकों को बसों द्वारा उनके गृह जनपद भेज दिया जाएगा, जबकि रायबरेली के 45 मजदूरों को विधिक कार्यवाही करके क्वारंटाइन किया जाएगा। सभी प्रवासी श्रमिकों की पूरी सुरक्षा व सुविधाएं प्रशासन द्वारा मुहैया करवाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: