(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: गोरखपुर से 12 सितंबर से चलेंगी ये ट्रेनें, टिकटों की बुकिंग शुरू, जानें नियम
गोरखपुर जंक्शन से तीन ट्रेनें बनकर चलेंगी. इसमें गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, चौरीचौरा एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं.
गोरखपुर. गोरखपुर जंक्शन से होकर 12 सितंबर से चलने वाली पांच स्पेशल ट्रेनों का टिकट आज से मिलना शुरू हो गया है. सुबह 8 बजे काउंटर खुलते ही भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई. यात्रियों की सुविधा के लिए यहां पर 8 टिकट काउंटरों को खोला गया है. 11 सितंबर से तत्काल टिकट मिलना शुरू हो जाएंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन गोरखपुर जंक्शन से कुछ ही दूरी पर धर्मशाला बाजार से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली रोड पर टिकट आरक्षण केन्द्र है. केंद्र पर सबसे बड़ी समस्या डिस्टेंसिंग को बनाए रखने की है. टिकट लेने आए अधिकतर यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखाई दिए. हॉल छोटा होने की वजह से काफी भीड़ दिखाई दे रही है. 8 टिकट काउंटरों को खोला तो गया है, लेकिन यहां पर न तो आरपीएफ के जवान सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते दिख रहे हैं और ना ही लोग.
गोरखपुर जंक्शन से तीन ट्रेनें चलेंगी गोरखपुर जंक्शन से तीन ट्रेनें बनकर चलेंगी. इसमें गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, चौरीचौरा एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं. वहीं, अवध असम एक्सप्रेस और कृषक एक्सप्रेस यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में शामिल हैं. इन ट्रेनों के संचालन की तैयारियां पूरी हो गई हैं. ट्रेनों की समय सारिणी तय होने के बाद प्लेटफॉर्म पर टीटीई की संख्या बढ़ाई जाएगी. इन सभी ट्रेनों में पूर्व की तरह नियम लागू रहेंगे.
कंफर्म टिकट वालों को ही मिलेगी एंट्री ट्रेनों में कंफर्म टिकट वालों को ही प्रवेश मिलेगा. साथ ही इन ट्रेनों में जनरल कोच नहीं लगेंगे. जंक्शन और आरक्षण केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई है.
वेटिंग टिकट से यात्री परेशान कुछ यात्री वेटिंग टिकट से भी परेशान हैं. गोरखपुर से यशवंतपुर जाने के लिए टिकट लेने आए नवरंग गुप्ता बताते हैं कि पांच स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट काउंटर तो खुला है, लेकिन राहत नहीं है. उन्हें 26 तारीख का टिकट मिला है. एक नंबर वेटिंग है.
ये भी पढ़ें: