प्रयागराज, एबीपी गंगा। नार्थ सेन्ट्रल रेलवे जोन ने प्रयागराज के माघ मेले के कल के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति को लेकर बड़ी तैयारियां किये जाने का दावा किया है। रेलवे का दावा है कि प्रयागराज के माघ मेले में मकर संक्रांति पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अट्ठाइस स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अफसरों का कहना है कि मेले को लेकर सभी तैयारियां कुंभ की तर्ज पर ही की जा रही हैं। इसके तहत मकर संक्रांति पर अट्ठाइस स्पेशल ट्रेनों के संचालन के साथ ही सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम किये गए हैं। मकर संक्रांति के बाद मौनी अमावस्या पर भी चालीस स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने की योजना है।



एनसीआर यानी नार्थ सेंट्रल रेलवे ज़ोन के महाप्रबंधक राजीव चौधरी के मुताबिक यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त फोर्स तैनात की गई है। इसके साथ ही कुम्भ के दौरान लगाये गए सीसीटीवी कैमरे भी पहले की ही तरह कार्यरत हैं। इसके साथ ही इलाहाबाद जंक्शन स्टेशन पर बनाये गए चार बड़े यात्री शेड का भी संचालन कुम्भ की ही तरह किया जा रहा है। जीएम राजीव चौधरी ने इस मौके पर माघ मेला शिविर में "मेला रेल सेवा 2020" मोबाइल एप भी लांच किया। यह एप कोई भी रेल यात्री गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है। इसमें यात्रियों को ट्रेनों से जुड़ी सभी जानकारियां एक क्लिक पर मिलेगी।


मेला क्षेत्र में भी नार्थ सेन्ट्रल रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट काउंटर खोला गया है। इसके साथ ही मेले में मोबाइल टिकट मशीनों के जरिए भी यात्रियों को टिकट मुहैया कराया जा रहा है। इस मौके पर नार्थ सेन्ट्रल रेलवे के जीएम ने एक रेल प्रदर्शनी का भी उद्धाटन किया। इस रेल प्रदर्शनी में रेलवे के इतिहास से लेकर आधुनिक तकनीक की जानकारी लोगों को मिल सकेगी।