ग्रेटर नोएडा. जाड़े के मौसम में घने कोहरे के कारण वाहन हादसों का शिकार हो जाते हैं. इन हादसों में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. सोमवार को भी यमुना एक्सप्रेस वे और ईस्टर्न पेरिफेरल पर घने कोहरे के कारण कई हादसे हुए. कोहरे के कारण करीब 50 वाहन आपस में भिड़ गए. इस भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए.


हादसों को ध्यान में रखते हुए यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अहम फैसला लिया है. कोहरे के कारण एक्सप्रेस वे पर वाहनों की स्पीड लिमिट को घटाने का आदेश दिया गया है. नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.


15 दिसंबर से घटाई गई वाहनों की स्पीड
यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों की स्पीड लिमिट 15 दिसंबर से घटाई गई है. ये नियम अगले साल 15 फरवरी तक लागू रहेगा. छोटे वाहनों की स्पीड लिमिट में 20 फीसदी और हेवी वाहनों की स्पीड लिमिट में 25 फीसदी की कमी की गई है.


100 नहीं 80 की स्पीड से दौड़ेंगे वाहन
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अरुनवीर सिंह ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा को 100 किमी प्रति घंटा से घटाकर 80 किमी प्रति घंटा कर दिया गया है. वहीं, हेवी वाहनों की गति सीमा को 80 किमी प्रति घंटा से घटाकर 60 किमी प्रति घंटा किया गया है.


ये भी पढ़ें:



Weather Update: यूपी के कई जिलों में छाई धुंध की चादर, यातायात प्रभावित, वाहन चालकों को हो रही दिक्कत


13 दिसंबर से शुरू होगा दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का हवाई सर्वेक्षण, लेज़र तकनीक से जुटाए जाएंगे आंकड़े