कासगंज में कोहरे का कहर, ईंटों के ढेर से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन बारातियों की मौत
कासगंज में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए. घायलों का इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. सभी लोग ब्रीजा कार से सोरों कस्बे में एक शादी से लौट रहे थे.
कासगंज. यूपी के कासगंज में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. आगरा-बरेली हाईवे पर तेज रप्तार कार ईंटों के ढेर से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए. घायलों का इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. सभी लोग ब्रीजा कार से सोरों कस्बे में एक शादी से लौट रहे थे. हादसे की वजह घना कोहरा भी बताया जा रहा है.
मैनपुरी जा रहे थे बाराती सोरों कस्बे में मुन्ने मियां की बेटी यासमीन नाज की बारात सोरों लहरा रोड से आई थी. शादी में शामिल होने के बाद कुछ लोग ब्रीजा से मैनपुरी जा रहे थे. तभी उनकी कार आगरा-बरेली हाईवे पर ईंटों के ढेर से टकरा गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए वहीं, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. आस-पास के लोगों की मदद से पुलिस ने कार में फंसे हुए शवों को कार की चद्दर काटकर निकाला. सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों में अमन, आसिफ और साजिद शामिल हैं जबकि घायलों में समीर, अरशद और यासिर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: